Breaking News

विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बगहा दो प्रखण्ड के 25 पंचायतों के 168 ग्राम संगठन के पांच हजार से ज्यादा जीविका दीदियों को हाथ धुलवाया गया

विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बगहा दो प्रखण्ड के 25 पंचायतों के 168 ग्राम संगठन के पांच हजार से ज्यादा जीविका दीदियों को हाथ धुलवाया गया
बगहा(15अक्टूबर2018):- विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जीविका बगहा 2 द्वारा बगहा दो प्रखण्ड के 25 पंचायतों में 168 ग्राम संगठन के 5000 से ज्यादा जीविका दीदियों को हाथ धुलवाया गया। विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर सभी जगहों की जीविका दीदियों को हाथ धोने के अलग-अलग स्टेप के बारे में प्रयोग करके बताया बताया ।विश्व हाथ धुलाई दिवस का उद्देश्य बहुत ही व्यापक है। केवल हाथ धोना पर्याप्त नहीं है। हाथ कब और कैसे धोया जाए, यह बात मायने रखती हैं। सफाई को सभी जीविका दीदियां अपनी दिनचर्या बनाएं। खुद भी सफाई रखें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। गंदगी की वजह से कई तरह की संक्रामक बीमारियां होती हैं। सफाई रख कर हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं।
स्कूल में सभी जीविका दीदियां को कतार से खड़ा कर उन्हें एक-एक कर हाथ धोने का सही तरीका बताया गया।वही प्रभारी प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक ब्रजेश यादव ने बताया कि सफाई ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। बीमारियों के संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सफाई का पहला चरण खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना होता है। इसी उद्देश्य को लेकर 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जीविका बगहा 2 की सभी ग्राम संगठनो की जीविका दीदियों ने हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही इससे होने वाले फायदों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी।बगहा दो के पच्चीस पंचायतो के ग्रामीणों को जीविका बगहा 2 की दीदियों ने हाथ धुलाई कार्यक्रम में भाग लेने और इसके तरीके बतायी और हाथ धुलाई का शपथ दिलायी हैं।मौके पर अनिता कुमारी,शिल्पी कुमारी, हेमा कुमारी,लालिमा कुमारी,दिव्या कुमारी,सिमा देवी, प्रियंका देवी सहित तमाम जीविका दीदियां व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …