Breaking News

अहरौरा – मीरजापुर: रामलीला कमेटी के महामंत्री से की गई मारपीट, रूका मंचन

रामलीला कमेटी के महामंत्री से की गई मारपीट, रूका मंचन
अहरौरा – मीरजापुर–  गोला सहुवाईन में रामलीला का मंचन किया जाता है। यह अहरौरा की प्राचीन परम्परा है। आज अष्टमी को रामलीला आठ बजे से शुरू की जा रही थी। कमेटी के महामंत्री राजेश जायसवाल माईक टेस्टिंग कर रहे थे कि बगल के आलू व्यवसायी गुड्डू सोनकर को माईक की आवाज से परेशानी होने लगी। अपने भाई के साथ वह मंच पर जाकर माईक बजाने से रोकने लगे। विवाद हाथापाई पर उतर गई। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने इस घटना के खिलाफ आवाज उठाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस संबंध में अहरौरा थाने में तहरीर दी गई। मौके की नजाकत को भांपते हुए चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने आरोपियों के घर दबीश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अहरौरा थाने में बैठा दिये। इसके बाद राम लीला प्रारम्भ की गई। तब तक साढ़े नौ बच चुके थे। इस मामले को नया रंग देने के लिए रामलीला कमेटी के महामंत्री ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक रामलीला का मंचन नहीं किया जायेगा। अध्यक्ष सर्वेश अग्रहरि ने भी माईक सम्भालते हुए कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो कल बाजार बंद भी बंद किया जायेगा। वहीं सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों की भीड़ रामलीला देखने को बैठी थी। इसी बीच चौकी प्रभारी बूढ़ादेई भीड़ में आये और कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस उद्घोष के बाद लीला प्रेमी अपनी जगह जम गये और पुलिस प्रशासन के त्वरित रि ऐक्शन पर ऐक्शन की तारीफ करने लगे।
एक बात तो तय है कि जिस स्फूर्ति के साथ चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने धार्मिक गंभीर मामले को संभाला वाकई काबिले तारीफ रहा क्योंकि अष्टमी के दिन अहरौरा बाजार एक गर्म होने से बच गया।
 
रिपोर्ट हरि किशन अग्रहरि ibn24x7news चुनार मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …