Breaking News

पटना: सिंघम के डर से अपराधी गाँव छोड़ हुए फरार

सिंघम के डर से अपराधी गाँव छोड़ हुए फरार
राजधानी में बाप-बेटा गिरोह से विख्यात ,कुख्यात मनोज सिंह व मानिक सिंह का गांव और आसपास गांव में छिपे होने की सूचना पर एसएसपी मनु महाराज ,सैकड़ों पुलिसकर्मियों की टीम के साथ सोमवार को शम्भूकुढ़ां सहित आसपास के आधा दर्जन गांव में छापेमारी किया । पुलिस की भनक लगते ही कई अपराधी गिरते -पड़ते भागा। एसएसपी मनु महाराज ने स्पष्ट तौर पर कहां हैं की अब जो भी अपराधियों को पनाह देंगे ,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
नौबतपुर के सभी अपराधी गिरोह एसएसपी मनु महाराज के टारगेट पर है। या तो इलाका छोडेंगे या फिर गिरफ्तार होकर जेल जाएंगे ।एसएसपी ने जो प्लान (बी)  बनाना है वह अपराधियों के लिए चक्रव्यूह है, फंसे तो गये । इसी प्लान (बी)  का एक्शन सोमवार को नौबतपुर के शम्भू-कुढ़ा गांव में देखने को मिला ।एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली की जिले का टॉप-टेन अपराधियों में शामिल बाप-बेटा गिरोह का सरगना ,कुख्यात मनोज सिंह और इसका बेटा मानिक सिंह ,गांव के एक श्रद्ध कार्यक्रम में आया हुआ हैं
सूचना मिलते ही एसएसपी मनु महाराज एक्शन में आ गये और सीटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार ,एएसपी अभियान अनिल कुमार सहित कई डीएसपी ,इंस्पेक्टर और सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी किया । रेड की लीड, एसएसपी मनु महाराज स्वयं कर रहें थे। लगे धान के खेत के रास्ते मनु महाराज कुख्यात मनु महाराज के ठिकाने पर पहुंच तलाशी लिये । शम्भू-कुढ़ा के आसपास ,आधा दर्जन गांव में भी कुख्यात मनोज सिंह एवं मानिक सिंह को लेकर तलाशी हुई । लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका । कुख्यात मनोज सिंह से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा हैं । एसएसपी मनु महाराज ने गांव वालों को स्पष्ट कहं दिया की जो भी अपराधियों को पनाह देंगे ,उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …