Breaking News

देवरिया – युवति की हत्या कर शव बोरे में रख फेंकने वाले अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र

दिनांक 31.05.2018 मरकङा गाॅव दक्षिण सिवान खोही नाले के किनारे बोरे में एक युवति का शव मिला जिसके संबन्ध में थाना भलुअनी पर मु0अ0सं0-87/2018 धारा-302,201 भादंसं का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके अतिशीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा प्रभारी निरीक्षक भलुअनी को सख्त निर्देश दिया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य मे-
आज दिनांक 12.06.2018 को प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरोज शर्मा थाना भलुअनी जनपद-देवरिया मय हमराही उ0नि0 शिवजी सिंह यादव, उ0नि0 शशिकान्त पाण्डेय, आ0 रियाज खाॅ, आ0 श्रीनारायण यादव, आ0 कमलेश यादव, म0आ0 इन्दु देवी, म0आ0 रीना यादव उपरोक्त मुकदमे के वांछित की तलाश क्षेत्र में थे कि मुखबिर खास की सुचना पर ग्राम नगवा पड़री बाजार नई खास मोड़ पर उपरोक्त मुकदमे के वांछित चार नफर अभियुक्तगण/अभियुक्ता 1-श्रीमती विन्दा पत्नी सिंहासन चैहान सा0 रूस्तमपुर थाना खुखुन्दू जिला देवरिया 2-श्रीमती सिन्धू पत्नी प्रेमचन्द पुत्री सिंहासन चैहान सा0 बैना थाना भलुअनी हा0 पता सा0 रूस्तमपुर थाना खुखुन्दू जिला देवरिया 3-सिंहासन चैहान पुत्र रमायन चैहान सा0 रूस्तमपुर थाना खुखुन्दू जिला देवरिया 4-बमबम उर्फ हरिकिशुन पाल पुत्र रमायन पाल सा0 नगवार (पकड़ी बाजार) थाना मदनपुर जिला देवरिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं अभियुक्ता से पूछ-ताछ की गयी तोे विन्दा देव मृतका निशा की माॅ द्वारा बताया गया कि मृतका निशा अपनी शादी ग्राम सुन्दरपुर थाना विजयीपुर बिहार के रहने वाले धर्मराज चौहान से करने के लिए जिद्द कर रही थी हम लोग वहाॅ शादी नहीं करना चाहते थे। इसपर मृतका निशा हम लोगों को बार-बार बुरा भला कहती थी जिसपर अजीज आकर मैं और मेरे पति व मेरी लड़की सिन्धु दिनांक-29/30.05.2018 की रात में वह अपने कमरे में सोई थी, तब वहां पहुंच कर मैं उसके सीने पर बैठ गयी तथा दोनों हाथ से गला दबा दी, मेरे पति सिंहासन चौहान दोनों पैर पकड़े हुए थे एवं मेरी पुत्री सिंधु दोनों हाथ को पकड़ रखा था। जब वह मर गई तत्पश्चात हम लोगों द्वारा शव का हाथ पाॅव मोड़ कर एक चद्दर में लपेट कर बोरी में भर दिये। हमें यह कार्य करने में सुबह हो गयी, तत्पश्चात मैंने अपने पति को रिश्तेदार नईखास रामहरी के पास भेजे जहाॅ पर मेरे पति ने उनको सारी बात बताई और दिनांक-30.05.2018 को मेरे पति एक बोलेरो गाड़ी लेकर लाश ठिकाने लगाने हेतु आये तथा मोटरसाईकिल से शुकुल पुत्र रामहरी व बमबम उर्फ हरिकिशुन भी आ गये। जब रात हो गयी तो बोलेरो वाला अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। तब हम लोगों द्वारा शुकुल की मोटरसाईकिल पर शव को बोरी में रखकर हम लोग एक नाले के किनारे झाड़ी के पास शव रखकर घर चले आये और जब शव मिलने की खबर मिली, तो हम लोग घर छोड़कर भाग गये।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.श्रीमती विन्दा पत्नी सिंहासन चैहान सा0 रूस्तमपुर थाना खुखुन्दू जिला देवरिया
2.श्रीमती सिन्धू पत्नी प्रेमचन्द पुत्री सिंहासन चैहान हा0 पता सा0 रूस्तमपुर थाना खुखुन्दू जिला देवरिया
3.सिंहासन चैहान पुत्र रमायन चैहान सा0 रूस्तमपुर थाना खुखुन्दू जिला देवरिया
4.बमबम उर्फ हरिकिशुन पाल पुत्र रमायन पाल सा0 नगवार (पकड़ी बाजार) थाना मदनपुर जिला देवरिया।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरोज थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
2.उ0नि0 शिवजी सिंह यादव थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
3.उ0नि0 शशिकान्त पाण्डेय थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
4.आ0 रियाज खाॅ थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
5.आ0 श्रीनारायण यादव थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
6.आ0 कमलेश यादव थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
7.म0आ0 इन्दु देवी थाना भलुअनी जनपद-देवरिया,
8.म0आ0 रीना यादव थाना भलुअनी जनपद-देवरिया।
*02-कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही-*
➡ थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा 01. विनोद गुप्ता पुत्र मानिक चन्द सा0 लोहरौली थाना बघौचघाट देवरिया 02.मुमताज पुत्र मुस्तफा सा0 पकडी बाजार थाना पकडी जनपद बलिया अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके पास से 20-20 लीटर कुल 40 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया।
*03-निरोधात्मक कार्यवाही-*
दिनांक 11.06.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वारण्टियो को गिर0 किया गया।
*04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
दिनांक 11.06.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 15 वाहनों से 4000/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 01 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …