Breaking News

देवरिया – साइबर क्राइम टीम व खुखुन्दू पुलिस को मिली संयुक्त सफलता, पूर्व शाखा प्रबन्धक से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र

जनपद देवरिया मे बढते साइबर अपराध व अपराधियों पर रोकथाम के लिए *पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी कनय* द्वारा जनपदीय पुलिस व साइबर क्राइम सेल को सख्त निर्देश दिया गया। इसी क्रम में-
दिनाॅक 09.06.2018 को वादी श्री विपिन सागर पूर्व बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक आॅफ इंण्डिया खुखुंदू द्वारा साइबर क्राइम सेल देवरिया मे प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया कि मेरे WhatsApp नं0 पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी निजी व गोपनीय सूचनाये सार्वजनिक करने की धमकी देकर 10 लाख रू0 की फिरौती मांगी जा रही है, जिसकी जाॅच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री गणेश शाहा द्वारा साइबर क्राइम सेल जनपद देवरिया को सौपी गयी तथाथाना खुखुन्दू पर मु0अ0सं0 94/2018 धारा 384,419,420, भादवि0 व 66बी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण के परिप्रेक्ष्य मे-
दिनाॅक 13.06.2018 को उ0नि0 श्री आलोक सोनी प्रभारी साइबर क्राइम सेल मय हमराही कर्मचारीगण देवरिया-सलेमपुर रोड पर मौजूद थे उसी समय थानाध्यक्ष खुखुन्दू श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारी गण वहाॅ पर आ पहुॅचे ,उक्त घटना के बारे मे आपस मे बात-चीत चल रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की इस घटना को कारित करने वाला व्यक्ति खुखुन्दू चैराहे पर मौजूद है, कही जाने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा खुखुन्दू चैराहे पर पहुॅचा गया, जहाॅ पुलिस टीम को देखत ही एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रिंस गोयल पुत्र नन्दू प्रसाद सा0 अमवा पाण्डेय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया बताया। जामा तलाशी लेने पर उसके पास से दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त घटना के बारे मे कडाई से पूछताछ व छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि इसी व्यक्ति द्वारा उक्त प्रकरण को अंजाम दिया गया है। बैकं मैनेजर के व्यक्तिगत डेटा की प्राप्ति के बाारे मे पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह डेटा हम चार साल पहले इनके मोबाइल से फोटो निकालते समय चोरी किये थे जो अभी भी हम अपने कम्प्यूटर मे रखे है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उसकी दुकान से कम्प्यूटर को कब्जे मे लिया गया। इस सम्बन्ध मे थाना खखुन्दू पर अभियुक्त के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण-*
घटना में प्रयुक्त एक अदद रेडमी एण्ड्रायड मोबाईल फोन मय सिम-
एक अदद मोबाइल फोन साधारण चाइनीज मय सिम
एक अदद सीपीयू
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
उ0नि0 श्री आलोक सोनी प्रभारी साइबर का्रइम सेल देवरिया।
उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष खुखुन्दू देवरिया।
का0 चन्द्रशेखर यादव साइबर क्राइम सेल देवरिया।
का0 आलोक सिंह साइबर क्राइम सेल देवरिया।
का0 दीपक कुमार साइबर क्राइम सेल देवरिया।
का0 राजेश तिवारी साइबर क्राइम सेल देवरिया।
का0स सुधाकर खरवार थाना खुखुन्दू देवरिया।
का0 सुरेश चन्द थाना खुखुन्दू देवरिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …