Breaking News

फरीदाबाद: ईद के मौके पर मुल्क में शांति के लिए की गई दुआ

ईद के मौके पर मुल्क में शांति के लिए की गई दुआ
फरीदाबाद:शहर में ईद-उल-फित्र के मौके पर मुल्क के लिए की गई दुआ | मीठी ईद सद्भाव भरे माहौल में उल्लास के साथ मनाई गई | ईद और हर मस्जिदो में नमाज पढ़ी गई और मुल्क में भाईचारा ओर खुशहाली की दुआएं मांगी गई | नमाज के दौरान विद्वानों ने अल्लाह रसूल के फरमानों पर अमल करने की हिदायत दी | इनमें ओल्ड फरीदाबाद मरकज मस्जिद ईदगाह, ओल्ड फरीदाबाद पीर बाबा वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद,जवाहर कालोनी वाली मस्जिद, बल्लभगढ़ मेन बाजार मस्जिद,दिल्ली वाली मस्जिद, और अन्य धौज आलमपुर सहित कई मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान खास रौनक रही | बाबा नगर की रहने वाली रूकसाना खातून ने बताया कि हमें नेक राह पर चलना चाहिए | ईद का मकसद खुशियां बांटना है और हम जरूरतमंद लोगों में प्यार के साथ उपहार बांटने चाहिए | उन्होंने कहा कि आज मौजूदा हालात को देखते हुए बच्चों की शिक्षा पर खासकर ध्यान देने की जरूरत है |
वहीं सुमाइया ने बताया कि सामाजिक बुराई के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए | ओल्ड फरीदाबाद बाबा नगर के रहने वाले जनाब मन्नऊवर सैफी ने मुल्क के तरक्की की दुआ की, तो वहीं ओल्ड फरीदाबाद स्थित जामा मस्जिद के इमाम नूर मोहम्मद चेंदनी ने साथ ही हिंदू मुस्लिम एकता पर भी जोर दिया | उन्होंने कहा कि सभी को देश की तरक्की के लिए सोचना चाहिए | वहीं मरकज मस्जिद ईदगाह के इमाम मुफ्ती मुस्तिजाबुद्दीन ने फरमाया कि अल्लाह और उनके प्यारे नबी ने हम सबको इमान का रास्ता दिखाया है, राहे हक पर चलते हुए हमें अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाने है तो और लोगों के लिए भी एक मिसाल कायम करने की जरूरत है उन्होंने भी वतन की तरक्की की दुआ मांगी | तो वहीं मवई इंद्राकॉम्पलैक्स से फिरोज खान ने कहा कि हम और हमारे सभी परिवार वालों के तरफ से पूरे शहर के वासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद देता हूँ |
तो वहीं रूकइया ने भी बताया कि रमजान अब अलविदा कह गया है | अब हमें रमजान की बहुत याद आया करेगी | तो हुमेरा ने बताया कि ईद का चांद हमें जब दिखाई दिया तो रमजान का महीना जाने का बहुत दुख महसूस करना पड़ा पर अल्लाह पाक हमारी जिंदगी में बार-बार रमजान का महीना लाने की तैफिक अता फरमाए.अमीन | तो बच्चों में दिखी ईदी मिलने की खुशी ईद के मुबारक मौके पर नए-नए कपड़े पहन कर ईदगाह मस्जिदों में ईद की नमाज के बाद जब बच्चों के अभिभावक ने ईदी दी तो बच्चे गुब्बारे लेकर दौड़ पड़े |
उसके बाद राजनेता भी पहुंचे ईद की मुबारकबाद देने : ईद के अवसर पर विधायक नगेंद्र भड़ाना,पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा,पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठोर,प्रदेश कांग्रेस सचिव बलजीत कौशिक ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी | शारदा राठोर के भाई अजय राठौर ने विभिन्न मस्जिदों में जाकर ईद की बधाई दी | पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के गांवों गौछी,फतेहपुर तगा,धौज,सिरोही,खोरी,कुरेशीपुर,में जाकर मुस्लिम भाइयों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी | इस अवसर पर सहाबुद्दीन, मुल्ला खान,ईमरान तैफिक, शहजाद नंबर ये लोगो मौके पर मौजूद थे |
 
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …