Breaking News

मीरजापुर : कमिश्नर ने रोप-वे के निर्माण की समय सीमा 30 सितम्बर तक तय की 

कमिश्नर ने रोप-वे के निर्माण की समय सीमा 30 सितम्बर तक तय की 
मीरजापुर – मां विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल में आगामी शारदीय नवरात्र में दर्शनार्थियों को अष्टभुजा की पहाड़ी पर रोप-वे की सुविधा मिल सकेगी । इससे जो लोग सीढ़ी चढ़ने में असमर्थ होते हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा ।
इस संबन्ध में स्थानीय नागरिकों के रोप-वे शीघ्र चलाने के सम्बंध में वार्तालाप के दौरान विंध्याचल मण्डल के आयुक्त श्री मुरलीमनोहर लाल ने रोप-वे का निर्माण करने वाली नार्वे की कम्पनी से सीधे बातचीत की तथा प्रगति की जानकारी ली । इसपर कम्पनी के भारत के मैनेजर रोहित गुप्ता से मण्डलायुक्त श्री लाल ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी एवं गुणवत्ता लायी जाए । उन्होंने कम्पनी से रोप-वे निर्माण की समय-सीमा तय करते हुए कहा कि विभिन्न अवसरों पर निरीक्षण के दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं देखी गयी । जबकि स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके सम्बन्ध में बराबर मांग की जा रही है । मण्डलायुक्त को कम्पनी के मैनेजर ने आश्वस्त किया कि हर हालत में 30 सितम्बर ’18 तक रोप-वे पूर्ण रूप से निर्मित कर लिया जाएगा । इससे उम्मीद बन गयी है कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर दर्शनार्थियों को अष्टभुजा देवी के दर्शन एवं पहाड़ी पर आने जाने में सहूलियतें मिलेंगी ।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …