Breaking News

कुशीनगर-

हनुमानगंज पुलिस रात्रि कालीन गश्त के दौरान पनियहवा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागज पत्र के चोरी-छिपे ला रहे छः टाली सहित बालू की गाड़ियां सीज किया गया उक्त जानकारी देते हुए हलके के दरोगा महेंद्र प्रताप चौधरी ने बताया कि उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार के निर्देश पर की पड़ोसी राज्य बिहार से अवैध ढंग से कुछ ट्रैक्टर-ट्रालियों पर बालू लादकर लाया जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पांडे ने हलके के दरोगा महेंद्र चौधरी व उनके सिपाहियों को घेराबंदी कर पकड़ने का निर्देश दिया|
इस क्रम में शनिवार की रात में 9:00 बजे के बाद जो ट्रैक्टर ट्राली बालू लदी आती दिखाई दी जिस पर दरोगा महेंद्र चौधरी ने टॉर्च जलाते हुए हाथ दे कर रोका और उनके ड्राइवरों को कागज-पत्र की मांग किया उन लोगों के पास सक्षम कागज नहीं होने के कारण पुलिस ने 207 MB एक्ट खनन अधिनियम 2002 की धारा 6 (3) के अंतर्गत सीज करते हुए उप जिलाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित कर दिया पकड़े गए लोगों के नाम रितेश कुशवाहा छितौनी, संतोष कुशवाहा बेलवनिया, मनोज कुशवाहा धरनीपट्टी, सुनील यादव बलुआ टोला, शत्रुधन यादव तुरकहीं, गुड्डू कुशवाहा कतकी मंझरिया आदि हैं।
फोटो सहित।
 
रिपोर्ट ओमप्रकाश ibn24x7news कुशीनगर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …