Breaking News

लखीमपुर खीरी: आज पुरे जनपद खीरी में चलाया गया हेलमेट जागरूकता अभियान

आज पुरे जनपद खीरी में चलाया गया हेलमेट जागरूकता अभियान
दिनांक 01/07/2018
लखीमपुर खीरी-आज पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में पुरे जनपद में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया |
थाना मोहम्मदी में क्षेत्राधिकारी विजय आनंद के नेतृत्व में थाना मोहम्मदी क्षेत्र में पुलिस व जन सहयोग से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई कोतवाली मोहम्मदी में शासन की मंशा के अनुरूप दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया जिसमें पेट्रोल पंप एसोसिएशन से हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की पूर्ण सहमत प्राप्त हुई इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल सहित कई संगठनों को पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली निरीक्षक डी के सिंह द्वारा पत्र दिया ।
अगर करते हैं खुद से और खुद के परिवार से प्यार मत समझिए हेलमेट को बोझ और बेकार। सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनिए. हेलमेट कानून के रखवालों से बचने के लिए नहीं बल्कि परिवार वालों से दोबारा मिलने के लिए पहनिए
लखीमपुर कोतवाली सदर के वाहर एस आई कमल किशोर व एस आई राजपाल सिंह ने हेलमेट अभियान चला कर विना हेलमेट वालों के चालान काटे !
महिला थाना के वाहर महिला एस ओ हंसमती ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर विना हेलमेट वालों के चालान काटे|
 
रिपोर्ट तौहीद खान ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …