Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – बेतिया:-15 अगस्त 2018 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वाधीनता दिवस समारोह।मुख्य अतिथि करेंगे झंडोत्तोलन

Ibn24x7news पश्चिमी चंपारण विजय कुमार शर्मा

बेतिया:-15 अगस्त 2018 स्वाधीनता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में मुख्य समारोह मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा 9.00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु माननीय जिला प्रभारी मंत्री को आमंत्रण पत्र भेजने हेतु निदेशित किया गया है। वे समाहरणालय सभाकक्ष में स्वाधीनता दिवस समारोह से संबंधित बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। वहीं समाहोह स्थल पर ही जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को समारोह स्थल पर ससम्मान लाने एवं वापस घर तक पहुंचाने की जवाबदेही अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर को दी गयी है।उन्होंने कहा कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों में संबंधित प्रभारी पदाधिकारी द्वारा झोडोत्तोलन किया जायेगा। इसके साथ ही सरकार के निदेशानुसार पूर्व की भांति चयनित महादलित टोलों में उक्त टोले के बुर्जुग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। झंडोत्तोलन की व्यवस्था सरकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय/कनीय पदाधिकारी किसी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इस बावत कर्मियों की सूची उनके कार्य/ब्यौरा के साथ भेजने हेतु सभी संबंधित प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …