Breaking News

ब्रेकिंग खड्डा कुशीनगर: पालिथीन नियंत्रण: स्लोगन प्रतियोगिता में अंकिता, रानी, पुष्पा अव्वल

पालिथीन नियंत्रण: स्लोगन प्रतियोगिता में अंकिता, रानी, पुष्पा अव्वल
खड्डा तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा बुलहवा मे स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज,छितौनी, में प्रदेश सरकार के पॉलीथिन प्रतिबंध के बाद जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों के मध्य पालीथिन मुक्त उत्तर प्रदेश के संदेश पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में U-14 वर्ग में अंकिता प्रथम, पूजा खरवार द्वितीय, अंजलि कुशवाहा तृतीय U-16 वर्ग में पुष्पा कुमारी प्रथम, पूजा गुप्ता द्वितीय, उषा सिंह रावत तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि U- 18 वर्ग में रानी प्रथम, खुश्बू द्वितीय, रेखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
विजेताओ के नामों की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाला पालीथीन आमजन की जरूरत बन गई है, यथा शीघ्र इसके प्रयोग के आदत को त्याग करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता संयोजक अध्यापक आकाश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे, समाज मे पालीथिन रूपी जहर को फैलने से रोक सकते है,क्योकि बच्चें रचनात्मक होते है,जो अपने रचनाओं के माध्यम से अपने अभिभावकों, मित्रों को जागरूक कर सकते है। यही बच्चें आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवमं शुद्ध वातावरण दे सकते है। प्रतियोगिता में तीन वर्ग में से 215 छात्रों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को पुरस्कार SDM खड्डा द्वारा 18 जुलाई को किया जाएगा।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापक आकाश कुमार सिंह, लिपिक प्रमोद सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव, अध्यापक ब्रजेन्द्र पाठक, महंत मिश्र, विजय कुशवाहा, गुलाब गुप्त, भरत यादव, दिनेश यादव, श्याम सुंदर चौधरी, प्रभात मल्ल , उपेंद्र गुप्ता, श्रवण कुमार कुशवाहा, संजीव सिंह, चाँदनी श्रीवास्तव ,सरोज सहित छात्र-छात्राएं , अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मो0 कमरुद्दीन अली अंसारी ने किया।
 
रिपोर्ट विकास मारोदिया /ओमप्रकाश कुमार ibn24x7news  खड्डा कुशीनगर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …