Breaking News

बिहार: कल्याणपुर प्रखंड को ओडीएफ बनाना मुख्य उद्देश्य – नौशाद वारसी

कल्याणपुर प्रखंड को ओडीएफ बनाना मुख्य उद्देश्य – नौशाद वारसी
जीविका कल्याणपुर द्वारा कल्याणपुर प्रखंड में जितवरिया पंचायत को ओडीएफ बनाने को लेकर गड्ढे खोदो अभियान चलाया गया ।
मास्टर ट्रेनर नौशाद वारसी, सीसी सोनी कुमारी ने नारी कल्याण, माला और हनुमान जीविका महिला ग्राम संगठन में शौचालय बनाने को लेकर सभी सदस्यों को जागरुक किया गया । शौचालय के उपयोग से होने वाले लाभ , हानि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभी महिलाओं के सम्मान के लिए और बीमारी से बचाव के लिए हर हाल में अब शौचालय बनाना जरूरी हैं ।

नौशाद वारसी ने कंचन देवी पति- शंकर सिंह, अंजनी देवी पति- राम नरेश सिंह, मीरा देवी, सोनी कुमारी , ममता देवी, राजकुमारी देवी के घर पर जाकर गड्ढा खोद कर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया ।
जितवारिया पंचायत के लक्षरामपुर,धर्मपुर, भागिरथपुर में गृह भ्रमण कर शौचालय बनाने के लिए जागरुक किया गया ।
नारी कल्याण जीविका महिला ग्राम संगठन के मासिक बैठक में नौशाद वारसी ने कहा कि 13 समूह में कुल 160 सदस्य है जिसमे शौचालय का उपयोग 115 सदस्य कर रही है । 45 सदस्य के पास शौचालय नही है ।
जिन सदस्य के पास शौचालय नही है उनको इसी माह में बनाने के लिए प्रोत्सहित किया गया ।
इस मौके पर सीएम किरण देवी, वीणा देवी,बुक किपर दिलीप कुमार, नारी कल्याण की अध्यक्ष प्रमिला देवी, सचिव मंजू देवी, कोषाध्यक्ष किरण कुमारी ,रेखा देवी , सुनीता देवी, प्रमिला देवी एवं अन्य सदस्य बैठक में भाग ली ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …