Breaking News

पटना : CET B.ED फॉर्म भरने क्रम में रेगुलर एवं डिस्टेंस मोड चयन में हुई गड़बड़ी/ फेरबदल का समाधान करें NOU विश्वविद्यालय प्रशासन

माननीय महामहिम राज्यपाल, बिहार सह कुलाधिपति महोदय से समाधान हेतु गुहार व प्रार्थना
महामहिम राज्यपाल, बिहार के निर्देशानुसार राज्य में B.ED की पढ़ाई हेतु नालंदा खुला विश्वविधालय, पटना ने 15 जुलाई को कम्बाईन प्रवेश परीक्षा B.ED आयोजित किया था जिसके आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन थी। BED में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने के लिए NOU पटना द्वारा लिंक जारी किया गया था। कम्प्यूटर ऑपरेटर से भूलवश किन्हीं अभ्यर्थियों का फॉर्म डिस्टेंस मोड के बदले रेगुलर मोड से भर दिया गया जिसकी जानकारी अभ्यर्थी को नहीं हुई अब उनमें रिजल्ट बाद नामांकन समय होने वाली परेशानी की चिंता है।
इस संदर्भ में शिक्षक सह TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के पश्चिम चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने बताया इस तरह की मानवीय भूल/गलती स्वभाविक है और ऐसी घटना मेरे साथ भी घटित हुआ है। आवेदक आवेदन करने हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास गए और उसने बिना रेगुलर अथवा डिस्टेंस मोड चेक किए फॉर्म फीलअप कर दिया क्योंकि शुरू में आवेदन हेतु एक ही लिंक था वो भी व्यस्त। किसी प्रकार फॉर्म भर आवेदन परीक्षा शुल्क जमा गया। उसके बाद अंतिम चरण में अलग अलग मोड का अलग अलग लिंक आया तब तक फॉर्म भरने वाले ऑनलाइन भुगतान कर चुके थे। साथ ही प्रिंट आउट पर डिस्टेंस या रेगुलर मोड का जिक्र भी नहीं था जिससे ये समस्या उत्पन्न हुई है।
ऐसी परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं माननीय महामहिम राज्यपाल बिहार सह कुलाधिपति महोदय से सविनय सादर प्रार्थना है विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के मद्देनजर इस समस्या की ओर भी ध्यानाकर्षण कर दया करते हुए इसके समाधान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने की विशेष महत्ती कृपा करने की कृपा करें ताकि प्रभावित अभ्यर्थियों का ऑपरेटर के भूलवश हुई गलती के कारण अहित ना हो एवं उनका समय बर्बाद ना हो। अभ्यर्थी इसके लिए माननीय महोदय के आभारी रहेंगे।
सुनिल कुमार राउत’
TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण बिहार
 
पटना संवाददाता डॉ. कुंज बिहारी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …