Breaking News

देवरिया – लूट का आरोपी गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही किया गया –
*1.लूट का आरोपी गिरफ्तार-* दिनांक 18.07.18 को थानाध्यक्ष खामपार उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उ0नि0 श्री सुनील कुमार त्रिपाठी मय हमराह का0 अवधेश कुमार, का0 सच्चिदानन्द गिरी, का0 अभिषेक कुमार के साथ मु0अ0स0 13/2018 धारा 392 भादवि के वांछित अभियुक्त की तलाश मे चकिया कोठी मे मौजूद थे कि मुखवीर खास ने आकर बताया कि दिनांक 18.02.18 को भवानी छापर मे जो लूट हुई थी, उसका अभि0 हरेराम चैराहा से टैम्पू से बलुवन होते हुए भवानी छापर आ रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम बलुवन तिराहे पहुँचे, कुछ देर बाद एक टैम्पू आकर रूका। सवारी उतरी एक व्यक्ति टैम्पू मे बैठा था, मुखवीर इशारा करके हट गया। टैम्पू मे बैठे व्यक्ति को रोका टोका तथा नाम पता पूछा तो अपना *राज अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी निवासी सिरसिया बाबू चेखामपार* जनपद देवरिया बताया। उक्त अभियुक्त थाना खामपार मे मु0अ0सं0 13/18 धारा 392 भादवि का वांछित है।
*2.चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-* दिनांक 18.07.2018 थानाध्यक्ष तरकुलवा उ0नि0 श्री विनय कुमार सिंह मय हमराह का0 संतोष यादव,का0 शैलेन्द्र के वांछित एवं संदिग्ध के तलाश मे थाना क्षेत्र मे थे कि मुखबिर खास की सूचना से कंचनपुर तिराहा के पास से एक व्यक्ति को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू पटेल पुत्र मनकेश्वर पटेल पता ग्राम ढेबवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज (बिहार) बताया। अभियुक्त यह कार्य जुर्म धारा 04/25 आम्र्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है।
*03- निरोधात्मक कार्यवाही-*
दिनांक 17.07.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
*04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
दिनांक 17.07.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 19 वाहनों से 4300/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 10 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …