Breaking News

मझौलिया चीनी मिल परिसर में मनाई गई शोक सभा

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बिहार /मझौलिया प.चम्पारण।घायल चीनी मिल कर्मी सदाकत मियां(55)वर्ष की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में बुधवार की सुबह मौत हो गयी ।मंगलवार के दिन वे कारखाना परिसर में पैर फिसल जाने से गिर गये थे।उनकी सिर में गंभीर चोटे आयी थी।अत्यधिक रक्तश्राव हुआ।आनन फानन में चीनी मिल प्रवंधन ने एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिये पटना रेफर किया।गुरूबार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी।खबर मिलते ही मझौलिया चीनी मिल में शोक की लहर दौड़ गयी।प्रवंधन की और से मृत श्रमिक के बहु को दस हजार रूपये मिट्टी देने के लिये दिया गया।कारखाना प्रवन्धक विजय कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
सुगर इंडस्ट्रीज के निदेशक सीएल शुक्ला ने मृत मजदूर के एक आश्रित बेटे को नौकरी देने की घोषणा की।तथा श्रमिको को सुरक्षा के लिये हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट आदि का उपयोग को दोहराया।मैनेजर एच आर रमाकांत मिश्रा ने कहा कि ईडीएलआई एवं अन्य वर्कमैन कंपसेशन का लाभ मृत श्रमिको के आश्रितों को मिलेगा।इस मौके पर जीएम इंजीनियरिंग विजय कुमार दीक्षित, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, एच आर रमाकांत मिश्रा,वित् प्रवन्धक यु एन राय, मैनेजर एकाउंट्स विजय आनंद, मैनेजर स्टोर आनंद कुमार सिंह ,केन मैनेजर सुधीर कुमार सिंह, शंकर तिवारी, यूनियन प्रतिनिधि बाबूलाल ठाकुर हरेंद्र सिंह, रामेश्वर महतो, राजेश्वर पांडेय, मकबूल आलम समेत सैकड़ो श्रमिक और कामगार शोक सभा में शामिल हुए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …