Breaking News

फरीदाबाद : बारिश के पानी भरने से खुली नगर निगम की पोल,स्कूल के छात्रों को हुई परेशानी

बारिश के पानी भरने से खुली नगर निगम की पोल,स्कूल के छात्रों को हुई परेशानी
फरीदाबाद : बृहस्पतिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया, सड़कों पर भरे पानी में लोगों की गाड़ियां बंद होने की वजह,अपने -अपने गाड़ियों को धक्के देते हुए नजर आए वहीँ,ओल्ड फरीदाबाद ओर ग्रीन फील्ड कालोनी के रेलवे अंडर पास में पानी भर जाने के कारण नेशनल हाइवे 2 पर गाड़ियों का दबाव काफी बढ़ गया,जिसे ट्रैफिक पुलिस के जवान इस बारिश में भी अपना पसीना बहाते हुए नजर आए और लोगों को जाम में फसने नहीं दिया,वहीँ एक होम गार्ड के जवान पानी में फंसी हुई गाड़ियों को हटा कर रास्ते में चालू करते हुए देखा गया । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर -28 स्थित कार्यालय, हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सेक्टर -16 कार्यालय के सामने घुटनों तक बारिश का पानी भरा हुआ था | इसके बाद महिला थाना सेक्टर -16 ,मेट्रो हॉस्पिटल ,सेक्टर 17 -18 , 18 ए रोड के ऊपर घुटने तक बारिश का पानी भरने के कारण लोगों की गाड़ियां बंद हो गई, आज के पानी में कार , थ्री व्हीलर, मोटर साइकिलें , स्कूटी आदि गाड़ियां बंद हो गई,लोग अपने गाड़ियों को धक्के देते हुए, खीचतें हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद ओल्ड फरीदाबाद, ग्रीन फील्ड कालोनी के रेलवे अंडर ब्रिज के निचे 7 -8 फुट तक पानी भर जाने के कारण रास्ता बिलकुल बंद हो गया |
जिसके कारण बड़खल पुल व नेशनल हाइवे -2 पर गाड़ियों का दबाव पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया, नेशनल हाइवे 2 पर जाम न लगे, इस लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान बारिश में भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आए। तो वहीं सेक्टर-14-12 के डिवाइडिंग रोड़ पर भी पानी भरा हुआ है | जिसमें स्कूलों की बस को निकलने में काफी परेशानी हुई | तो वहीं सेक्टर-15-14 के डिवाइडिंग रोड़ पर बारिश का पानी तो भरा ही है पर काफी गहरा गढ्ढा भी है जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति गिर गया |
जिसका नाम अजय कुमार है | अजय कुमार ने बताया कि मैं अपने बच्चे को स्कूल से लेने के लिए जा रहा था | तो पानी में दिखाई नहीं दिया ओर मैं गढ्ढे में गिर गया है | तो वहीं वार्ड नंबर 28 के पार्षद नरेश नंबरदार के कार्यालय के सामने भी पानी घूटनों तक भर गया | तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 29 के पार्षद नीतू भाटी के कार्यालय के सामने भी पानी बेहद भरा नजर आया | ओल्ड फरीदाबाद की शास्त्री कालोनी में भी बारिश का पानी ओवरफूल हो गया है जिससे की आसपास में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है |
 
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …