Breaking News

झाँसी – ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दर्जन भर सवारियां घायल, तीन की हालत गंभीर

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेंद्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 28 जुलाई। बीती रात्रि झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा बंगरा के पास विगत तीन दिनों से खड़े एक ट्रक में तेज गति से आ रही बौलेरो जीप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जीप का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। दुर्घटना में जीप चालक सहित दर्जनभर सवारी घायल हो गई है। जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झाँसी रिफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा बंगरा के आगे मऊरानीपुर रोड पर ट्रक नंबर एम. पी. 19 एच. ए. 4766 तीन दिन से खराब खडा है। बीती रात्रि झाँसी की तरफ जा रही बौलेरो जीप नंबर एम. पी. 35 डी. 0264 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में जीप का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया है और जीप में सवार 35 वर्षीय रजनी पुत्री जुतना निवासी गोराई छतरपुर, राजाबाई पत्नी हरदास 40 वर्ष निवासी दौरिया छतरपुर, जाहर सिंह पुत्र लखनपाल निवासी रामसागर दतिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा सिपाही धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे व घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जीप में सवार अन्य लोगों को भी चोट आ गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …