Breaking News

झाँसी – मेगा विद्दुत समस्या निवारण शिविर में हुआ उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेंद्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 28 जुलाई। जिले की तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाट कोटरा के नवीन ग्राम पंचायत सचिवालय में विद्दुत विभाग के तत्वावधान में मेगा विद्दुत समस्या निवारण शिविर ग्राम प्रधान कालीचरण राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मेगा विद्दुत समस्या निवारण शिविर में अधीक्षण अभियंता मंडल झाँसी संदीप अग्रवाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण झाँसी रविन्द्र बाबू, सहायक अभियंता सौरभ निगम, जे ई सोहेल सिद्दीकी ने ग्रामीणों की विद्दुत सम्बन्धी समस्याओं को सुना और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं की बिल सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया गया।इस मौके पर करीब 130000 रुपये राजस्व राशि बिल के रूप में जमा की गई। साथ ही 10 नए कनेक्शन किये गए। उपभोक्ताओं के 8 बिलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में मौजूद अधीक्षण अभियंता ने ग्राम में घूम कर विद्दुत लाइन सहित नये विद्दुत कनेक्शन व नये विद्दुत मीटर को देखा।उन्होंने ग्राम में पुरानी हो चुकी व जर्जर हालत में विद्दुत लाइन को शीघ्र बदलने को कहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान कालीचरण राय सहित ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता से ग्राम के मजरा शंकरगण व रामगण में विद्दुतिकरण की मांग की। जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा तत्काल दोनों मजरों का सर्वे कराया गया। शिविर में दिनेश तिवारी, सद्दाम हुसैन, लाखन सिंह भदौरिया, विकास चन्द्र, डॉ विष्णु राय, प्रमोद कुमार शर्मा, राम सिंह परिहार, दिनेश सिंह, रघुवीर सिंह, महेश गुप्ता, दीनदयाल रैकवार, शेरू अहिरवार, मुकेश अहिरवार, मानवेन्द्र, नरेन्द्र जितेंद्र, अभिनव सोनी, रामकुमार, हरि श्रीवास, कुन्नू रैकवार आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …