Breaking News

बेतिया: आवेदक के बैंक खाता में राशि नदारद मगर चेतावनी की नोटिस जारी

आवेदक के बैंक खाता में राशि नदारद मगर चेतावनी की नोटिस जारी
सरकारी विभागों का यह अजब हाल बनकर रह गया है के आवेदकों के खाते में किसी प्रकार की राशि नहीं भेजी जा रही है और उसके खाते में राशि नदारद है मगर विभाग के द्वारा चेतावनी भरा पत्र नोटिस के समय मैं तिथि निर्धारित कर दी गई है यह कैसी विडंबना है सरकारी विभागों के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ से लाभान्वित करने वाले आवेदकों के खाते में राशि नहीं पहुंच पाती है मगर इसके बावजूद विभाग द्वारा उस को चेतावनी के साथ नोटिस भेज दी जाती है इसी क्रम में आवास योजना के तहत 1 आवेदक के खाते में राशि नदारद है मगर उसको प्रखंड कार्यालय से आवाज नहीं बनाने की प्रशासनिक कार्रवाई करने का नोटिस भेज दिया गया है |
यह घटना अंसार टोला के मनवा पुल वार्ड नंबर 9 का है। पीड़िता शाहजहां खातून ने संवाददाता को बताया कि मैंने इस संबंध में एक आवेदन जिला पदाधिकारी को न्याय के लिए दिया है के मैं राज मोहम्मद मियां की पत्नी हूं और अंसार टोला में वार्ड नंबर 2 में रहती हूं। चयनकर्ता ने मेरे नाम पर आवाज की स्वीकृति दी है जिसकी राशि स्वीकृत होने का पता चला था जब मैं बैंक गई तो पता चला कर मेरे खाते में आवास की राशि अभी तक उपलब्ध नहीं है इतना ही नहीं प्रखंड कार्यालय से मेरे विरुद्ध चेतावनी भरा नोटिस भी आ गया है कि आपने अभी तक आवास नहीं बनाया है । पीड़िता ने आगे बताया कि वर्ष 2016 17 में इंदिरा आवास बनाने के लिए मुझे प्रथम किस्त के रूप में ₹55000 की राशि स्वीकृत की गई थी |
मगर आज तक कई बार बैंक दौड़ने के बाद भी मेरे खाते में राशि नहीं गई है जिसके कारण मैं बहुत परेशान हूं कोई पदाधिकारी सुनने वाला नहीं है कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास इससे संबंधित आवेदन लेकर शिकायत करने गई पर उन्होंने कहा कि तुम्हारे खाते में राशि भेज दी गई है जो आज तक को अप्राप्त है। मगर इसके विरुद्ध मेरे पास प्रखंड कार्यालय से चेतावनी भरा पत्र मिला है अभी तक तो इंदिरा आवास आपके द्वारा नहीं बनाया गया है, तथा मेरे विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गई है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो कितने गरीब हो इंदिरा आवास बनाने वाले आवेदकों को उनके खाते में पैसा नहीं जाने के कारण उन पर इसी प्रकार का प्रशासनिक धौस दिखाया जाएगा जो न्याय संगत नहीं है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …