Breaking News

रामनगर : शिक्षाँचल के अंचल एक एवं दो की बैठक क्रमशः अलग- अलग दो पालियों में प्रखंड के शिक्षा मुख्यालय,प्रखंड संसाधन केन्द्र में हुई सम्पन्न

बगहा दिवाकर कुमार
बगहा/रामनगर:-शिक्षाँचल के अंचल एक एवं दो की बैठक क्रमशः अलग- अलग दो पालियों में प्रखंड के शिक्षा मुख्यालय, प्रखंड संसाधन केन्द्र रामनगर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनगर गगनदेव राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक जिला पदाधिकारी महोदय के साथ हुई। अपनी बैठक की बातों को श्री राम ने अक्षरशः समझाया व सख्ती पूर्वक लागू करने की बात कही। पदाधिकारी महोदय ने बताया कि शिक्षक प्रतिकूल मौसम में भी ससमय विद्यालय आयें एवं जायें,शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के साथ कदापि कोई समझौता नहीं करें।पुस्तक खरीदने हेतु राशि भी विद्यार्थियों के खाते में भेंज दी गई है, प्रधानाध्यापक महोदय अभिभावकों से मिलकर तीन दिनों के अन्दर किताब खरीदवा दें। विद्यालय से संबंधित सभी पंजियों को भवनहीन विद्यालय भी हर हालत में अपने साथ रखेंगे।स्वच्छता का पूरा ख्याल रखेंगे।चिन्हित बच्चों एवं लम्बे अरसे से अनुपस्थित चल रहे विद्यार्थियों की खोज-खबर लेकर उनका नाम उपस्थिति पंजी से हटाना होगा। अपने द्वारा किए गए पीछले अनुश्रवण के दौरान प्राप्त खामियों को बताते हुए सुधार करने के लिए उन्होंने कहा। बैठक में सभी संकुल समन्वयक, सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापकों में सर्वश्री :-राजेश कुशवाहा,ओवैदुरर्हमान, दिनेश मुखिया,शंभू साह,रमेश कुमार यादव,बृजनंदन सिंह,संकेत शुक्ल,अनिल साह,विजय नाग,जयनंदन राम तथा प्रधान शिक्षिकाओं में चंदा कुमारी, शीला कुमारी आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …