Breaking News

बहराइच – जलभराव के विरोध में व्यापारियों ने किया सड़क पर धान रोपाई कर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच

गजाधरपुर, बहराइच: बुधवार को फखरपुर ब्लाॅक के गजाधरपुर चैराहे के टेंडवा बाजार में बाजारवासियों व व्यापारियों ने सड़क पर जलभराव व गंदगी के विरोध में धान की नर्सरी के साथ प्रदर्शन कर विरोध जताया। व्यापारियों का कहना है कि जलभराव व बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते व्यापार चैपट हो रहा है।
बहराइच लखनऊ हाईवे पर स्थित पर गजाधरपुर चैराहा आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का प्रमुख बाजार है। बाजार में बैंक, मंदिर, प्राथमिक व जूनियर स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र डाकघर स्थित होने के कारण हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां टेंडवा उजार रोड पर महीनों से भीषण जलभराव से हालात बदतर हो गए हैं। बाजारासियों व स्थानीय व्यापारियों ने जलभराव की समस्या की ओर जिम्मेदारों के ध्यान न दिए जाने को लेकर जलभराव के बीच ही धान की पौध सांकेतिक रूप से रोपाईकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि एक माह से जलभराव की समस्या बरकरार होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जहां जलभराव में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चे व अन्य लोग भी परेशानी के बीच आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्राहक बाजार में खरीददारी करने से भी कतरा रहे हैं। लोगोंने जल्द जलभराव की समस्या का निस्तारण न किए जाने पर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर कौशल शर्मा,विवेक उपाध्याय,राहुल वर्मा,विकास ,अनूप,केके पण्डित,मकसूद,सतीश पाठक ,सावली प्रसाद,बब्बू पाठक,रघुराज,रत्ती राम गोविन्दे,बंटी,मानु, चन्द्रबोष, रामतेज सिंह, आदि लोग मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …