Breaking News

देवरिया – सभी बैंकर्स बैंक पोषित योजनाओं में दिखाये तत्परता, निर्धारित साख जमा अनुपात मानक को हर हाल में करें पूर्ण अन्यथा होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 01 अगस्त। जिलाधिकारी सुजीत कुमार नेे सभी बैकर्स को बैक पोषित सरकारी योजनाओं में पूर्णतः सहयोग करने, साख जमा अनुपात बढाये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होने आगाह करते हुए कहा है कि लाभार्थियों के ऋण स्वीकृति में किसी भी प्रकार की धन उगाही की शिकायत कदापि न आये, अन्यथा ऐसे प्रकरणो में संबंधित बैकर्स के विरुद्व एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री कुमार कैम्प कार्यालय पर जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिस बैंक का साख जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है, वह इसे पूरा करने के लिये अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए पूरी सक्रियता से कार्य कर साख जमा अनुपात को हर हाल में बढाये। उन्होने वन डिस्ट्रिक वन उत्पाद के तहत उद्योग विभाग द्वारा भेजी गयी ऋण पत्रावलियो को शीघ्रता से स्वीकृति/ निस्तारित करने का निर्देश बैकों को दिया। कहा कि उद्यम स्थापना की पत्रावलियों को अटकाये नही बल्कि शाखा प्रबंधक उसे प्राथमिकता के साथ निस्तारित करे। अगली बैठक में इस तरह की कोई पत्रावली लम्बित नही रहने चाहिये। बैकों को इसके तहत कुल 13 पत्रावलिया उद्योग विभाग द्वारा भेजी गयी है। उन्होने एन0आर0एल0एम0 के तहत गठित स्वयं सहायता समूहो का सी0सी0एल0 भी शीघ्रता से करने को कहा । यह भी कहा कि बिना वास्तविक तथ्यो के कोई भी पत्रावली बैंक रिजेक्ट नही करेगें। अन्यथा जाॅच करायी जायेगी। गडबडी पाये जाने पर उस बैंक के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी। उन्होने उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 को परिपक्व फाईले ही बैको को भेजे जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण के लाभार्थियों का भुगतान बिना किसी टाल मटोल के किये जाने हेतु बैको से कहा। आगाह करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण की धनराशि 10-15 दिन पहले भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद भी जिस बैंक में इसकी धनराशि शेष पायी जायेगी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने साख जमा अनुपात का शाखावार समीक्षा किये जाने हेतु बैको से कहा।
श्री कुमार ने बैको को यह सख्त निर्देश दिया कि अपने ए0टी0एम में सी0सी0टी0वी0 कैमरा अवश्य ही लगाये तथा जो खराब हो उसे दुरुस्त व सक्रिय कराये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी ए0टी0एम0 में गार्ड की भी तैनाती रखें। ऐसा नही पाये जाने पर संबंधित बैंक के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने डी0आर0आइ0 योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए इस माह में एक-एक लाभार्थियों का ऋण सभी बैंक शाखाओं को स्वीकृत किये जाने को कहा। उन्होने मुद्रा लोन, के0सी0सी0, स्टार्ट अ्प इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0 योजना, पं0दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा किये तथा बैकों को इन योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति सहित सक्रियता लाये जाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहो द्वारा झालर एल0ई0डी0 बल्ब बनाये जा रहे है। इसे सभी विभाग व बैंकर्स 15 अगस्त के अवसर पर अपने कार्यालयो को प्रकाशमान किये जाने हेतु खरीदे। इससे इन समूहो का मनोबल बढेगा तथा स्वदेशी उत्पाद को बढावा मिलेगा। उन्होने कहा कि विकास भवन परिसर में स्थापित सरस हाट में इन सामानो का रेट डिसप्ले कर दिया गया है। उन्होने रेडिमेंट उत्पादो की सूची भी उपलब्ध कराये जाने को कहा। समीक्षा में बैकं प्रगतियों का डाटावार एल0डी0एम भीम सिंह मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में उपायुक्त मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, आर0बी0आई लखनऊ से एस0पी0सिंह, अपर शोध अधिकारी स्थागत वित्त गोरखपुर जयगोविन्द प्रसाद, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड संचित कुमार सिंह, ए0बी0जायसवाल, अरुण कुमार मिश्र, संदीप कुमार, अम्बुज गुप्ता, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभात यादव, महा प्रबंधक उद्योग, जितेन्द्र कुमार गौतम, अपर साख्यिकी अधिकारी उद्योग, संजय कुमार राव पूर्वान्चल ग्रामीण बैंक, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुज्जक्लि, जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गोपालजी, विजय कुमार दुबे, सहित अन्य बैकर्स व संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग-देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …