Breaking News

पश्चिमी चम्पारण- कालाबाजारी की तीन बोरी चावल जब्त अनुमंडल पदाधिकारी ने कि जांच

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

सूत्रो के मुताबिक अनाज कालाबाजारी की शिकायत पर नरायणा पुर पी डी एस की जांच दिनांक 02/08/2018 को नगर निगम मे सहदेव प्रसाद गुप्ता के पी डी एस की हुई जांच..
अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मिणा के निर्देश पर कार्य पालक दंडाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी ने ईसकी जांच की बगहा के कार्य पालक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार सिंहा एंवम निर्वाचन पदाधिकारी अनिल सिंह पटेल ने स्टाक किया.. जांच मे दुकान मे पंजी के अनुसार अनाज का स्टाक पाया गया..
हालाकी दुकान की जांच के बाद बगल मे एक टिन कर कट की गोदाम मे भी हुई जांच.. जांच के अनुसार बताया गया की संतोष कुमार गुप्ता का गोदाम हैं। जांच के दौरान गोदाम मे तीन बोरी चावल पाया गया..
तीनो चावल की बोरी पचास पचास किलो का था .लोगों ने सहदेव प्रसाद गुप्ता की दुकान से चावल खरीदने की अधिकारियों को जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने बताया की प्रति पचास किलो की बोरी नौ सौ के हिसाब मे खरीद की गई। है। जांच दल अधिकारियों ने चावल की बोरी जब्त किया..
खरीदनेवालो के बयान से जांच किया ..

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …