Breaking News

सलेमपुर देवरिया – नेटवर्किंग सिग्नल नही मिलने से हजारों मोबाईल उपभोक्ताओं की बड़ी परेशानी

ibn 24×7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर
सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में लगा एक मोबाईल टावर खड़ा धूल फांक रहा है यंहा बताते चलें कि इस लगे मोबाईल टावर से एअरसेल की सर्विस मोबाईल उपभोक्ताओं को दी जाती रही थी कम्पनी बन्द होने के कारण आज लग भग 6 माह से लग भग 20 हजार मोबाईल उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि सभी मोबाईल उपभोक्ताओं ने अपना सिम बोर्डाफून ‘ एअरटेल या जीओ में कनवर्ट तो करा लिया लेकिन मोबाईल में सिग्नल नही मिलने की कठिनाई आज भी है उपभोक्ता बताते है कि इस सलेमपुर क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी वाला गांव जहां सबसे अधिक मोबाईल इस्तेमाल किया जाता वह आज नेटवर्क की वजह से परेशान है और ना ही कोई कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी यंहा आकर हमारी समस्याओं को देखते है ! इस गांव के बाहर जिनका मकान है उन्हें तोड़ा राहत है लेकिन जिनका मकान गांव के अंदर है उन्हें मोबाईल से अगर बात करना हो तो घर के बाहर या फिर घर के छतों पर जाना पड़ता है तब कहीं जाके बात कर पातें हैं ग्रमीण बताते हैं कि कोई कम्पनी हमारी इन समस्याओं को दूर करती है तो हम सभी उसी कम्पनी का सिम प्रयोग करेंगे जिससे पिछले 6 माह से चले आरहे समस्या से निजात मिले !

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …