Breaking News

झाँसी – स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं ने विशाल रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 4 अगस्त। विकास खण्ड मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटकोटरा में खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति को बन्द करने व ग्राम में साफ सफाई को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशाल रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
ग्राम पंचायत घाटकोटरा के प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक कन्या विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली गई विशाल रैली को प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान कालीचरण राय हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चों,शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए लाउडस्पीकर के साथ हाथों में स्वच्छता सम्बन्धी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए ग्राम की गली गली में भ्रमण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने “लोटा बोतल बन्द करो शौचालय का प्रबंध करो” ” सब रोगों की एक दबाई, घर में रखो साफ सफाई” आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।ग्राम भ्रमण के बाद पंचायत भवन पर रैली का समापन किया गया। जहाँ पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विष्णु राय एवं स्वच्छता प्रेरक प्रमोद कुमार शर्मा ने स्कूली बच्चों व ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए घर घर में स्वच्छ शौचालय बनवाने, खुले में शौच जाना बन्द करने, एवं गाँव घर सड़कों सहित सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखने का संकल्प दिलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना एवं सोच स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा उठाने बाली विकास खण्ड मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत घाटकोटरा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की पहल को लेकर लगातार चल रहे कार्यक्रमों से ग्राम वासी खुश नजर आ रहे है। इस मौके पर रघुराज सिंह सोलंकी प्रधानाध्यापक, धर्मवीर, शुशांत खरे, हरी सिंह, राजेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कटरिया, नंदकिशोर, जाकिर, सेवक, हम्मीर सिंह, दिनेश सिंह गौर,पुष्पेन्द्र सिंह, छक्की कुशवाहा,दिलीप यादव, दिनेश अहिरवार, धनीराम पांचाल,प्रमोद श्रीवास, नरेन्द्र श्रीवास सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …