Breaking News

इलाहाबाद – यात्रियों से चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, छह गिरफ्तार

 

इलाहाबाद । झूंसी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की भोर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रेलवे स्टेशन के समीप से छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से बाइस मोबाइल और तीस ग्राम स्मैक और चोरी करने के उपकरण के साथ ही तेरह हजार सात सौ रूपया बरामद किया है।

पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में विकास नोनिया निवसी निगाहा थाना जामुड़िया पश्चिम बंगाल, अर्जुन कुमार पुत्र लक्ष्मी निवासी तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखण्ड, संतोष यादव निवासी उपरोक्त, श्रवण कुमार निवासी मोहनपुर थाना रूपौली जिला पुर्णिया बिहार, राकेश कुमार विश्वकर्मा निवासी नेता नगर कीडगंज इलाहाबाद, बन्टी भुइया पुत्र शम्भू भुइया निवासी काली पहाड़ थाना साउथ जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल है।

झूसी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई महीनों से थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी व छिनैती की लगातार वारदाते हो रही थी। आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम झूंसी रेलवे स्टेशन के आस-पास संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। शुक्रवार की सुबह झूंसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे इंजीनिरिंग स्टोर के समीप छह संदिग्ध युवक दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा तो वे भागने लगे। लेकिन सभी को दौड़कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवकों के पास से विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल बरामद किये गये जो चोरी के है। सभी युवकों के खिलाफ झूंसी थाने में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …