Breaking News

देवरिया – अक्टूबर 2011 के मामले को हजम करने का परिणाम है देवरिया कांड

देवरिया – अक्टूबर 2011 के मामले को हजम करने का परिणाम है देवरिया कांड

महिला अल्पावास केंद्र में हो रही अनैतिक कृत्यों के मामले को हमने प्रमुखता से उठाया था |
कार्रवाई के नाम पर जांच टीम तो बनी लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया l|
#सपा_बसपा सरकार में दर्जनों बार आवाज उठाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी उल्टे गिरजा त्रिपाठी का सेक्स रैकेट पूरा फलता-फूलता रहा l अगर समय रहते कार्रवाई हुई होती तो आज देवभूमि के नाम से विख्यात देवरिया शर्मसार नहीं हो पाती ? सैकड़ों बच्चियों का जीवन तबाह और बर्बाद नहीं हो पाता ? मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल देवरिया कांड में लापरवाही बरतने के दोषी डीएम सुजीत कुमार को हटाने , डीपीओ प्रभात कुमार सस्पेंड, प्रमुख सचिव महिला और बाल कल्याण रेणुका कुमार को दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहां है l
साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे बाल गृह पर बंद किये जाने का निर्णय लिए जाने के समय रहे डीपीओ अभिषेक पाण्डे को सस्पेंड किया गया और दो अन्तरिम डीपीओ नीरज कुमार एवं अनूप सिंह पर विभागीय कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया गया।
योगी जी के मंशा के अनुरूप अपर मुख्य सचिव बाल कल्याण विभाग रेणुका कुमार और एडीजी अन्जू गुप्ता को जांच करने के लिए हेलीकॉप्टर से तत्काल देवरिया देवरिया आ भी गई हैं । “On the Spot” निर्णय लेने वाले ऐसे मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद |
#योगी_जी पर उंगली उठाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें ? उनके काम नहीं उनके कारनामे की देन है यह घटना ? अगर काम बोला होता, तो यह दिन देवरिया को देखना नहीं पड़ता ? जघन्य मामले को उजागर करने के लिए देवरिया SP रोहन पी कनय का भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं और नवागत DM श्री अमित किशोर से इस शर्मनाक कृत्य को वर्षों से अंजाम देने वाली बालगृह संचालिका समेत समस्त दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने और सरकार से सीबीआई जांच की मांग करता हूं |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …