Breaking News

बगहा:- आंगनबाड़ी केंद्र का पोषाहार नही उठाव के संदर्भ में सेविकाओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा

Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार

बगहा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सेविकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया
बगहा(06अगस्त2018):-बगहा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बाल विकास परियोजना बगहा एक की दर्जनों सेविकाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।आंगनबाड़ी केंद्र का पोषाहार उठाव नहीं करने की संदर्भ में एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा को सौंपा सेविकाओं ने दिए ज्ञापन में लिखा है कि आईसीडीएस निदेशालय के द्वारा बरसों से पोषाहार वितरण के लिए जो रेट निर्धारित की गई है वर्तमान में उक्त रेट पर पोषाहार खदानों की खरीदारी मानक के अनुरूप नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर पोषाहार वितरण में सेविकाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरकार द्वारा निर्धारित रेट चना दाल ₹40 चावल ₹19 एवं सोयाबीन ₹40 है जबकि बाजार में चना दाल ₹70 चावल ₹25 एवं सोयाबीन ₹75 की कीमत पर खरीद पड़ती है साथी टीएचआर वितरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर गठित टीम के सदस्य विकास मित्र, तालीम मरकज,टोला सेवक, उत्प्रेरक एवं महिला पर्यवेक्षक द्वारा सेविकाओं से किए पंजी सत्यापन के नाम पर अवैध पैसा की उगाही की जाती है हालांकि सेविकाओं को प्रत्येक केंद्र के लिए 15700 रुपये राशि उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें केंद्र पर चालीस बच्चों का एक माह का पोषाहार एवं पचास गर्भवती महिला धात्री महिला कुपोषित बच्चे एवं किशोरियों को सूखा राशन दिया जाता है ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर कैसे वितरण किया जाए।जिसको लेकर सेविकाओं ने पोषाहार नही उठाने से इंकार कर दिया है।इस बाबत एसडीएम ने सेविकाओं से कहा कि पूर्व एसडीएम के समय जितना वितरण किया जाता था।वैसे ही वितरण किया जाए। उक्त मामले को लेकर जिला अधिकारी एसडीपीओ से मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखा गया है। मौके आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा पांडेय आरती देवी,मंजू देवी,सविता सिंह रेणु देवी,शांति देवी,विभा पांडेय रेखा देवी,सन्तोषी देवी, रुचि देवी सहित दर्जनो आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …