Breaking News

ब्रेकिंग पटना: पटना पुलिस को मिली सफलता

पटना पुलिस को मिली सफलता

पटनां पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,एटीएम लूटने वाले बड़े गिरोह का भांडाफोड़ , एटीएम लूटनेवाले 12 अपराधी गिरफ्तार , 10 लाख कैश के साथ चार चारपहिया वाहन भी पुलिस ने किए जपत साथ ही लूट के पैसों से खरीदी गई दो नए ऑटो भी पुलिस ने किया बरमाद, साथ ही कई एटीएम के साथ कई मोबाइल भी अपराधियो के पास से हुआ बरमाद…
दरअसल पटना और उसके आसपास के जिलों में इन दिनों लगातार ATM काटने वाला गिरोह सक्रिय था जो ATM मशीन को भी अपने साथ ले जाता था और एटीएम से पैसे निकालने के बाद उस ATM को किसी सुनसान जगह फेंक देता था..
इस गिरोह के कुल 12 सदस्यों को देर रात पटना पुलिस ने पटना के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार कर लिया है अपराधी अपराध करने के बाद आरा नौबतपुर और अन्य कई जिलों में अपना ठिकाना बनाते थे
ATM लूटने के बाद यह अपराधी बराबर में अपना हिस्सा बांट लेते थे और कोई जमीन खरीदा था तो कोई लग्जरी गाड़ियां कई अपराधियों को तो कहने और ब्रांडेड मोबाइल के शौक थे और गूगल पर ही इलाके के atm मसीन को जानकारी भी लेते थे
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में बताते हुए एसएसपी मनु महाराज ने बताया यह शातिर अपराधी Google के YouTube से हाउ टू कट ATM मशीन का वीडियो देखकर पूरे घटना को अंजाम देते था
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 लाख कैश 49 लग्जरी वाहन दो और दो रिक्शा के साथ-साथ भारी मात्रा में चांदी के सिक्के के साथ साथ सोने के आभूषण भी  बरामद  हुए हैं शातिर अपराधियों के पास से एक मुंगेर में 3चक्र जिंदा जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है |
 
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:पूर्व विधायक के गाव मे इट भट्ठे पर बन रही थी शराब आबकारी टीम व इलाकाई पुलिस की रेड

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: होली के त्यौहार व चुनाव की घोषणा दोनो की सरगर्मी …