Breaking News

पटना /बिहार – एटीएम काटकर लूटनेवाले गिरोह का पर्दाफाश, राजद का छात्र नेता सहित 12 अपराधी धराए, लूट का पैसा, हथियार व अन्य सामान बरामद

Ibn24x7news रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा
*✍🏼पटना:* राज्य में बैंकों की एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले जानेवाले गिरोह को पटना पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। इस बड़ी कामयाबी के दौरान छात्र राजद का महासचिव भी गिरफ्तार हुआ है, जिससे यह साबित हो चुका है कि राजद अभी भी पार्टी की कमान देने के पूर्व अपने नेताओं के चरित्र की जांच नहीं कर रही। पार्टी को बदनाम करनेवाले ऐसे नेताओं को अविलंब बाहर करना चाहिए। फिलहाल छात्र राजद का यह नेता पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने राजद के छात्र नेता सरफराज सहित 12 अपराधियों को दबोचा है। इस गैंग का मास्टरमाइंड भी सरफराज को बताया गया है। पकड़े गए अधिकांश अपराधियों पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस को 10 लाख रुपए, एक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, 15 मोबाइल फोन, 5 कार और दो ऑटो मिला है। इन अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे आधा दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखा पैसा निकाल चुके हैं। लूट में सरफराज का स्कार्पियो इस्तेमाल किया जाता था। नालंदा में एटीएम काटने की घटना में एक स्कार्पियो के होने की बात कही गई थी। अब जबकि स्कार्पियो बरामद हो चुका है तो पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इनकी स्वीकारोक्ति के अलावा कितने अपराधों में संलिप्तता है। पुलिस के अनुसार सभी अपराधी पुलिया टोला के पास जमा होकर एटीएम मशीन चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस सादे कपड़े में अपराधियों के ठिकाने पर पहुंची और छापा मारा। पुलिस को देख अपराधियों ने भागने की कोशिश की। कुछ तो भागने में सफल भी रहे। पुलिस ने अपराधियों के पास से एटीएम मशीन काटने वाली मशीन भी जब्त की। अपराधियों की निशानदेही पर मसौढ़ी से चोरी हुआ एटीएम मशीन खगौल से, नालंदा से चोरी हुआ एटीएम मशीन विक्रम से और बिहियां से चोरी हुआ एटीएम नेउरा से बरामद किया गया। अपराधियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि पिछले दो माह में इन लोगों ने पटना और आरा जिले से पांच एटीएम मशीन चोरी की थी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …