रायबरेली – जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी जनपद रायबरेली के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह परिहार व प्रदेश के कार्यकर्ता ने जनपद की समस्याओं के संबंध में 10 सूत्री मांग महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जिनमें जनपद की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया गया । इन मे मुख्य मांगें कृषि उपकरणों पर लगा टैक्स खत्म किया जाए । आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाये व किसानों को बैरिकेडिंग करने के लिए बैंकों से व्याज मुक्त धन दिलाया जाए । बिजली के बढ़े दाम को वापस लिया जाए । बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जाए ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं के उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए । रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाए जिससे जिले की महिलाओं को सही तरह से इलाज की सुविधा मिल सके और रायबरेली शहर की खस्ता हालत सड़कों की मरम्मत की जाए । नहरों की सिल्ट की सफाई करके पानी की व्यवस्था की जाए । जिले की लचर कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाए और पार्टी के लोगों ने ऐसी और भी अन्य समस्याओं की मांग की गई है।
ज्ञापन देते समय पार्टी के कार्यकर्ताओं में अशोक सिंह परिहार , जिला अध्यक्ष प्रवक्ता पिंटू सिंह , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि सिंह , उपाध्यक्ष शानू सिंह , नरेंद्र सिंह फौजी प्रधान महासचिव , विप्लव सिंह उपाध्यक्ष , जेपी सिंह जिला महासचिव , जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पाण्डे तथा अन्य कार्यकर्ता व जिला इकाई के सदस्य उपस्थित थे ।