पुलिस का नाम आते ही अक्सर दिल में कई तरह की बाते सामने आजाति है ?
किन्तु कुछ बाते ऐसी होती है कि जी दिल में पुलिस के प्रति प्यार सम्मान वा आदर भरदे,,,,,
जी हां आज एक वर्दी वाला ऐसा है जिसे समाज में कुछ गरीब लोग अपना चाहिता मानते है तो कुछ पत्रकार अपना सच्चा वा काबिल दोस्त तो कुछ ज़ुरुरत मंद अपना हीरो मानते हे दिलदार वर्दी वले की अकोला के ग्रामीण
उरड पोली थाने में खुफिया विभाग में कार्यरत पुलिस हिम्मत दंदी,,हुवे तब उरद थाने की दशा काफी बिगड़ी हुई थी
तब थाने को बेहतर बनाने में कुछ समाज सेवको के साथ मिलकर ,,कलर वा दुरुस्ती की जिसकी मिसाल पूरे अकोला शहर में दिखाई दी तो कुछ जुरुरत मंद गरीब बच्चे शिक्षा हासिल करना चाहते थे किन्तु हालात पडाई करने के नहीं थी तब पूरी मदत का हाथ बढ़ाने वाले हिम्मत दंदी ही थे साथ ही एक समाज सेवक ,सुहास इंगदे ,जिस को दिल्का दौरा पड़ा था किन्तु पैसे नहीं होने के कारण इलाज करवाना मुश्किल हो गया था उस वक्त तुरंत जलगांव खानदेश के ,,,,,हॉस्पिटल पहोंचा के इलाज पूरा करवाया
साथ ही किसानों के सबसे हमदर्द माने जाने वाले हिम्मत दंदी ने किसानो को आत्महत्या करने से रोका वा हर बार मदद कर उनको हौसला दिया
किसानो के साथ खेती में जाना उन को फसल उगाने की नई तरकीब व नए किताबे देना जैसे कार्य पुलिस हिम्मत दंदी ने किए
जिसे देख गांव वासियों में प्यार वा सम्मान
सूत्रों दुवार मिला है साथ ही ऐसे कर्मचारी को जिल्लहा पुलिस अधीक्षक साहेब ने सम्मान से नवाजना चाहिए इसी प्रतिक्रिया भी सुनाई देती है _वा
जनता ऐसे ईमानदार वा सच्चे पुलिस कर्मचारियों को सलाम करती है वा ऐसे कर्मचारियों से जुड़े रहे ते है
प्रतिक्रिया,उपसरपंच,देवराव वानखेडे, प्रतिक्रिया,पत्रकार, मेंहदी हसन ,सिटी न्यूज,,,,,,,,, प्रतिक्रिया,किसान,,,,प्रकाश पोहरे,,,, पेशंट,सुहास इंगडे अकोट से जफर खान की खास रिपोर्ट,,,,
IBN24X7NEWS