Breaking News

अहरौरा ( मीरजापुर ): न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
अहरौरा ( मीरजापुर ) जमालपुर विकास खण्ड कें रोशनहर न्याय पंचायत की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर पर किया गया । प्रतियोगिता में आल ओवर चैम्पियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर रहा दूसरा स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर को मिला । खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जसवा गांव की ग्राम प्रधान एव महुली ग्राम पंचायत कें ग्राम प्रधान रणजीत यादव , न्याय पंचायत समन्यवक अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती कें चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया । प्रतियोगिता में बच्चों कें दौड़ , कुश्ती , ऊंची कूद , लम्बी कूद बालक बालिका वर्ग प्राथमिक एव पूर्व माध्यमिक का आयोजन हुआ ।
जिसमे 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मोनू कुमारी , रामपुर , प्रथम ,व नीरज महमूद पुर दुतीय रहा , 100 मीटर में मनीष मानिकपुर प्रथम , एव अरविन्द महमूद पुर दुतीय रहा , 200 मीटर दौड़ में मोनू रामपुर प्रथम एव नीरज महमूद पुर दुतीय रहे । बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में गुड़िया महमूद पुर प्रथम एव संगीता रोशनहर दुतीय रही । 100 मीटर दौड़ में संदीपा कुमारी रोशनहर प्रथम एव प्रियंका कुमारी रामपुर दुतीय रही ।
डिसकस थ्रो में कौशल महमूद पुर प्रथम एव अरविन्द महमूद पुर दुसरे स्थान पर रहे । वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या अहरौरा , महमुदपुर एव प्राथमिक विद्यालय रोशनहर कें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक मुन्नर सिंह , रामचन्द्र यादव , जितेन्द्र बहादुर सिंह , अब्दुल हमीद , अब्दुल कयूम , आनंद गुप्त , विवेक चौरसिया , अनिल सिंह , रेखा देवी , पुष्पा देवी , क्षमा देवी , सुषमा देवी , शशिलता सिंह , प्रियंका सिंह संगीता कुमारी , शिवेश श्रीवास्तव , मनोज कुमार , सहित न्याय पंचायत कें अध्यापक अध्यापिका अनुदेशक परिचारक उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट हरि किशन अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …