बलिया देश में आर्थिक न्याय, आर्थिक गणतंत्र की स्थापरा करो नारे के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2021 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया गया इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड व जिला सचिव परशुराम खरवार ने संयुक्त रूप से कहा कि आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र की सार्थकता ही यही है कि हर आदमी को काम मिले. हर आदमी को भर पेट खाना व समुचित इलाज की गारण्टी सहित सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय व मूल भूत आवश्यकताओं की पूर्ति यदि समाज का कोई एक भी आदमी इससे वंचित रहता है तो इस आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र का कोई माने-मतलब ही नहीं रह जाता है इसलिए भारत जैसे महान देश में आर्थिक न्याय व गणतंत्र की सर्वोच्च अवस्था आर्थिक गणतंत्र की स्थापना की जानी चाहिए। देश में आर्थिक गणतंत्र की स्थापना हेतु गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत संघर्षरत है। ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी महोदय ने आकर स्वीकार किया जिसमें प्रमुख रूप से देश में आर्थिक न्याय व आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार है हम सबका जन्मसिद्ध अधिकार, रोजगार की गारण्टी को मौलिक अधिकार घोषित करने देश के समस्त मतदाताओं को पन्द्रह हजार रूपये प्रति माह मताधिकार पेंशन जीवन यापन भत्ता के रूप में देने रोजगार दफ्तर में पंजीकृत समस्त बेरोजगारों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने। देश के समस्त सार्वजनिक सरकारी संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण करने न कि निजीकरण। शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करने के साथ ही प्राथमिक से लगायत शोध तक निःशुल्क शिक्षा की गारण्टी करने।
चिकित्सा का राष्ट्रीयकरण करने व सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज की गारण्टी करने। कृषि को उद्योग का दर्जा देते हुए कृषि का राष्ट्रीयकरण करने तथा राष्ट्रहित में शिक्षित बेरोजगारों की श्रम उर्जा-श्रम शक्ति का सदुपयोग करने की मांग प्रमुख रही। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला सचिव परशुराम खरवार, प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार, दादा अलगू गोंड, तारकेश्वर गोंड, विजय कुमार गोंड, संजय गोंड, सुचित गोंड, आई0पी0एस0 के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के महामंत्री कृष्ण कुमार गोंड, पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल, अरविन्द गोंडवाना, उमाशंकर गोंड, रघुनाथ गोंड, बच्चा लाल गांड, लांचन शाह. विश्वेश्वर जी गोंड, शिवजी गोंड, रघुवीर गोंड, अखिलेश शाह, सुदेश शाह, महेन्द्र गोंड, रामाकान्त गोंड, बलिराम प्रसाद, गुलाब जी गोंड, श्याम बिहारी गोंड, धर्मचन्द्र प्रसाद, रवि कुमार, सोनु कुमार रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया