रिपोर्ट कंवलजीत सिंह ibn24x7news
इंदौर। इंदौर में शहर के मध्य व्यस्ततम सीतलामाता बाजार से जयरामपुर कालोनी तक रोड चौड़ा करने के लिए बुधवार 28 अगस्त से नगर निगम रिमूवल की कार्रवाई शुरू करेगा।
इस कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। जस्टिस एससी शर्मा व जस्टिस शैलेन्द्र शुक्ला की बेंच ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।
इधर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कि कल बुधवार से जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुण्ड चौराहा तक दोनों ओर से रिमूवल शुरू की जाएगी कार्रवाई। लोगों ने खुद भी बड़ी संख्या में अपने निर्माण तोड़ना शुरू कर दिए हैं। या कार्रवाई रोड चौड़ीकरण पूरी होने तक जारी रहेगी। न्यायालय से जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा।