Breaking News

इलाहाबाद – करण्ट से सविदा कर्मी की मौत,चक्काजाम

 

इलाहाबाद। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार घाट स्थित जलनिगम परिसर में गतदिनों काम करते समय बिजली के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक संविदा बिजली कर्मचारी करण्ट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसकी गुरूवार को नगर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। परिवार के लोग शव लेकर गांव पहुंचे और पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर जाम समाप्त हुआ। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव निवासी बहुगुणा निषाद का 28 वर्षीय पुत्र महेश निषाद मेजा के विद्युत उपकेन्द्र में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। 26 जून को कोहड़ार घाट के जलनिगम में बिजली बनाने के दौरान अचानक सप्लाई चालू होने से करण्ट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे परिवार के लोगों ने नगर के कीडगंज थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरूवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिवार के लोगों ने बगैर पुलिस सूचित किये शव लेकर गांव पहुंच गये। जहां सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर जाम समाप्त हुआ। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार में दो पुत्र और पत्नी शोभना देवी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …