Breaking News

गोरखपुर: गोरखपुर के डॉ. कफील का आरोप- भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने कराया था भाई पर हमला

गोरखपुर के डॉ. कफील का आरोप- भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने कराया था भाई पर हमला
कफील के भाई का लखनऊ में इलाज चल रहा है। अब उनकी हालत स्थिर है।
गोरखपुर के डॉ. कफील का आरोप- भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने कराया था भाई पर हमला
डॉ. कफील के मुताबिक, सांसद के इशारे पर ही पुलिस ने जानबूझ कर भाई के ऑपरेशन में देरी कराई थी। –
काशिफ को बदमाशों ने 10 जून को 3 गोलियां मारी थीं घटना गोरखपुर में गोरखनाथ इलाके में हुई थी लखनऊ. डॉ. कफील खान ने रविवार को आरोप लगाया कि उनके भाई पर भाजपा सांसद कमलेश पासवान और कारोबारी सतीश नंगलिया ने हमला करवाया था। हालांकि, उन्होंने माना कि इसकी वजह जमीन विवाद था। डॉ. कफील गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में आरोपी हैं। उनके भाई पर 10 जून को गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में हमला किया गया था।
डॉ. कफील ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस कर कहा, “मेरे चाचा की जमीन पर पासवान और सतीश ने फरवरी में कब्जा कर लिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन, सांसद की मांग पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इस केस पर 13 जून को फैसला आना था। 10 जून को ही सांसद ने मेरे भाई पर इमाम हुसैन और निकहत आरा के साथ साजिश कर हमला करवा दिया। डॉक्टर जब काशिफ के गले में फंसी गोली निकालने की तैयारी कर रहे थे, तभी सीओ प्रवीण सिंह और एसपी सिटी विनय कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने जानबूझकर कार्रवाई के नाम पर चार घंटे तक इलाज में देरी कराई। भाजपा सांसद, सतीश और इन पुलिस अफसरों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।” पुलिस जांच पर भरोसा नहीं
कफील ने कहा, “मेरे और मेरे परिवार की जान पर खतरा बना हुआ है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार की सुरक्षा की मांग करता हूं। हम सीबीआई जांच या किसी हाईकोर्ट के जज से जांच की मांग करते हैं। इसके लिए हमें मुख्यमंत्री से मिलना पड़ा तो मिलेंगे। हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है।” किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं- भाजपा सांसद
– कमलेश पासवान ने कहा, “डॉ कफील शुरू से ही विवादित व्‍यक्ति रहे हैं। गैस कांड में उनके ऊपर दर्जनों बच्‍चों की मौत का आरोप है। उनके भाई काशिफ पर भी जमीनों को कब्‍जा करने के कई मामले दर्ज हैं। कफील के सभी आरोप झूठे हैं और मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। मैं उनपर जल्द ही मानहानि का केस करूंगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …