Breaking News

गोरखपुर – गौ तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

प्रणव तिवारी IBN24x7
(उप सम्पादक)

गोरखपुर पुलिस अधिक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में जनपद में घटित लूट की धटनाओं व इनामियाँ की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को लगाया गया व गोवंशीय तस्कर अपराधियों में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में सुधीर कुमार सिंह इस्पेक्टर खोरावार गोरखपुर पुलिस टीम को लगाया गया था। जरिये मुखवीर खास सूचना मिली कि एक ट्रक वाहन संख्या यूपी 53 सीटीas50 से एनट % रामनगर करजहाँ होते हुए कुछ पशु तस्कर गोवंशीय पशुओ को लादकर बिहार वध करने हेतु ले जाना कि मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में उoनि00टी0 दीपक कुमार सिंह हे0का0 मनोज सिंह का राम मोहन दूबे, का रामबहादुर यादव का भूपेन्द्र प्रताप को जो देखभाल क्षेत्र रात्रिगस्त चेकिंग सराय ढाबा तलाश वॉक्षित लाभाटी व ई नामिया अपराधी के गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे को उक्त टास्क से अवगत कराकर रामनगर कड़जहा बाईपास पर पहुंच कर अपनी पुलिस गाड़ी को एक किनारे खड़ी करके आने वाले ट्रक का इन्तजार करने लगे।कि कुछ समय पश्चात एक ट्रक एक साथ आती दिखाई दी जिसे मुखबिर द्वारा दूर से इशारा करके हट जाने के पश्चात टार्च की रोशनी में घेराबन्दी कर हाथ के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया कि ट्रक में बंटे चालक के अन्य साथियो द्वारा ललकारते हुए कहा कि पुलिस वाल सालो को मार दो ये पुलिस वाले हैं हम पुलिस पुलिस वालो के ऊपर जान मारने की नियत से दोनो गाड़ी का रफ्तार तेज कर ट्रक चढ़ाने का प्रयास कि यदि पुलिस वाले अपने अगल बगल न हटते तो हम पुलिस वालो के ऊपर ट्रक चढ़ा देते हम पुलिस वालों की जान चली जाती । पुलिस पार्टी द्वारा ट्रक को हिकमत अमली से पीछा करके रामनगर करजहाँ ओवरब्रिज पुलिया का रास्ता सकरा होने के कारण रोक लिया गया ट्रक में बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिन्हें दौड़ा
कर पकड़ लिया गया पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवाण व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी दी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …