ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली के सकलडीहा विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित धुंसखास गांव में हो रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण के बाबत डीपीआरओ द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया। विदित हो कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है।
बता दें कि धुसखास गांव में विगत कार्य के लिए जमीन सम्बधी मामला सामने आया था। इस समस्या का निजात करते हुए प्रशासन के हस्तक्षेप के पश्चात निर्माण कार्य कराया जा रहा। निर्माण कार्य की बारीकियों का जायजा लेने को डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे समेत अधिकारियों का दल पहुंचकर उक्त गांव में कराए जा निर्माण कार्य का जायजा लिया और ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीपीआरओ द्वारा पूर्व में बने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का मरम्मत कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान विजय मिश्रा को दिया । कहा निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें लापरवाही पर कार्रवाई तय है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।