Breaking News

चनपटिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के कार्यकर्ता ने बढ़ते अपराध,बलात्कार,हत्याकांड के विरुद्ध में सड़क पर उतरे

चनपटिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के कार्यकर्ता ने बढ़ते अपराध,बलात्कार,हत्याकांड के विरुद्ध में सड़क पर उतरे
चनपटिया:-चनपटिया के टिकुलिया चौक पर राष्ट्रीय आजाद मंच के तत्वावधान में बढ़ते अपराध,बलात्कार,हत्याकांड के विरुद्ध मंच के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए.युवाओं ने चनपटिया के टिकुलिया चौक को चारों तरफ से घेरते हुए जाम कर दिया.इस दौरान मौजूद लोगो ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के विभाग प्रमुख दीपक कुशवाहा ने करते हुए कहा कि इंजीनियर अरविंद कुशवाहा की बर्बरता पूर्वक हत्या विगत 1 महीने पहले कर दी गई थी। लेकिन पुलिस पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है.वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचें गुस्साए युवाओं को मनाने में जुटी पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मांग किया कि इंजीनियर अरविंद कुशवाहा हत्याकांड की जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक करें.एवं इस जांच में लापरवाही बरत रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अलग किया जाए|
उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाया कि उनके मिलीभगत के कारण आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.उन्होंने कहा यदि शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है। तो राष्ट्रीय आजाद मंच में पुनः आंदोलन करने को बाध्य होगा.वहीं जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है चाहे वह जमीन के दाखिल खारिज का काम हो या जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र बनवाने हर जगह अफसरों एवं कर्मियों को पैसा देना पड़ता है|
छोटे छोटे काम के लिए भी अधिकारियों के जेब गर्म करने पड़ती है और आदमी घूस देने पर मजबूर हो जाता है लिहाजा आंदोलन ही आखरी उपाय बचा है.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्र नेता शशि कुशवाहा ने कहा कि बढ़ते अपराध पर प्रशासन शीघ्र रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए ताकि जनता भयमुक्त वातावरण में जी सके.वरीय पुलिस पदाधिकारियों के उचित आश्वासन के बाद आंदोलन को युवाओ ने स्थगित कर दिया.मौके पर अखिलेश गिरी,कन्हैया कुमार,गुड्डू कुमार,अनुराग सिंह,चंदन गुप्ता,पप्पू कुशवाहा,कृतिक राज,शुभम श्रीवास्तव,अजय शाह,अमित सिंह,आदित्य उत्कर्ष,कृष्णा कुमार,बबलू कुमार,अनिल कुशवाहा,प्रभाकर कुमार,रोहित मिश्रा,संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …