दुपहरी की तपती धूप और लू ने ली बृद्ध किसान चरवाहे की जान
झाँसी 9 जून। लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयागांव में खेत पर बकरियां चराने गया 60 वर्षीय किसान की लू लग जाने से पेड़ के नीचे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना लहचूरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव निवासी हीरा आदिवासी पुत्र वंशी 60 वर्ष नयागांव जंगल व धसान नदी के किनारे बकरी चराने के गया था। शाम को जब बकरियां घर वापस आ गई लेकिन चरवाहा नहीं पहुंचा। तो उसकी खोजबीन पुत्र गोरेलाल ने की। लेकिन रात्रि हो जाने से कहीं अता-पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह जंगल के पास करन सिंह के खेत पर लगे महुआ के पेड़ के नीचे हीरा सहारिया मृतक अवस्था पड़ा मिला। जिसकी सूचना लहचूरा थाना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए मऊ रानीपुर भेजा। तथा उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दूरभाष पर किसान की मौत के बारे में अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर शव पड़ा हुआ था उस जगह प्याज की गठिया, पानी की खाली बोतल एवं कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। जिससे प्रतीत होता है कि लू लगने से वृद्ध किसान की मौत हुई है। ग्राम के रामाधीन विश्वकर्मा ने हल्का लेखपाल को सूचित कर बताया कि मृतक के नाम 1 एकड़ जमीन पर 60 हजार रुपयों का किसान कार्ड बना हुआ है। गरीबी में जीवन यापन कर 2 लड़के एवं वृद्ध पत्नी का भरण पोषण करता था। ग्राम के हरि सिंह राजपूत, धन प्रसाद राजपूत, रामाधीन विश्वकर्मा,भान प्रताप यादव, अशोक राजपूत, मनीराम बरार, मनका, भीमा आदिवासी आदि ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से परिवार के भरण पोषण एवं आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी
Tags उत्तरप्रदेश झाँसी
Check Also
Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल
सिंघु बॉर्डर से किसानों की अपील, 8 दिसंबर को सभी ‘भारत बंद’ में हों शामिल …
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि के साथ अभाविप का सेवा सप्ताह स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के पुण्यतिथि …
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुँचे किसानों के बीच
मोदी नगर 5 दिसम्बर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक अजय …
किसानों के साथ आज की बैठक भी बेनतीजा,सरकार ने मांगी और मोहलत
किसानों के साथ आज की बैठक भी बेनतीजा,सरकार ने मांगी और मोहलत किसान सरकार से …
सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, कहा- हमारी सिर्फ एक गुज़ारिश, सरकार किसानों की मांगें पूरी करे
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत हाल ही में अभिनेत्री …