Breaking News

झाँसी – भाजपा के तत्वावधान में आयोजित चौपाल में सुनी गई जन समस्यायें

Ibn24x7news रिपोर्ट- महेंद्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी।

झांसी11 जून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव-गांव गली गली चौपाल लगाने आमजन की समस्या सुनने,उनके निस्तारण करने के साथ आम आदमी तक सरकार की योंजनायें की जानकारी देने के तहत चलाये जा रहे ग्राम चैपाल कार्यक्रम के तहत खुली चौपाल लगाई जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को नगर मऊरानीपुर के मोहल्ला पुरानी मऊ में भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति सरोज दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं नगर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र दमेले की अध्यक्षता एवं अधिशासीअधिकारी नगर पालिका कल्पना शर्मा, जिला अध्यक्ष ब्यापार मण्डल अखिलेश सेठ की मौजूदगी में खुली चैपाल लगाई गई।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध शराब, जुआ, सट्टा सहित पानी की विकराल समस्या को लेकर लोग एवं महिलाये अधिकारियों पर जमकर बरसे। बिजली, साफ सफाई आदि की समस्या के अलावा मौके पर आई अन्तोदय कार्डधारक महिलाओं ने बताया कि उनको आज तक सूखा राहत किटें नही मिली।बताया कि वर्तमान कोटेदार के यहां से उनके नाम हटाकर एक अन्य कोटेदार के यहां जोड देने से वह राशन से वचिंत हो रहे हैं। पिछडे व सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी योजना का लाभ दिलवाया जाये। महिलाओं सहित मुहल्ले के निवासियों का कहना है था कि मुहल्ले में अवैध शराब बिक रही है जिस पर मौके पर ही पुलिस बल के साथ एक मकान से अवैध शराब बरामद कर उसे नष्ट किया गया व ऐसे काम करने वालों को चेतावनी दी गई। महिलाओं से शराब एवं शराबियों के खिलाफ मोर्चा बनाकर सूचना देने को कहा गया। जिससे त्वरित कार्यवाही हो सकेें। इस मौके पर क्षेत्र के तीन कुओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक सही होने पर उसके जीर्णोधार कराने की बात कही गई। चौपाल में पानी की समस्या को लेकर जमकर बहस बाजी हुई। इस बीच मामले में हस्तक्षेप कर नरेन्द्र दमेले ने कहा कि वह पालिका अध्यक्ष से मिलकर टैंकरों से तब तक जलापर्ति करवायेंगें। जब तक वाटर लाइन से पानी नही आ जाता। मनोंज मिश्रा के संयोजन एवं चचंल कंथरिया के संचालन में आयोजित चौपाल में वीरेन्द्र अग्रवाल, हरीमोहन दुबे, अशोक वर्मा, हर्षित कटारे, गोपाल ताम्रकार, हरीओंम यादव, काशी प्रसाद ताम्रकार, रोहित सोनी, मनीष सेठिया, सोनू दमेले, सतोंष राजपूत, शकर डेंगर, सीताराम राजपूत, लक्ष्मी कांत आर्य, रामकुमार सोनी, उपेन्द्र दमेले, सुरेश लोहिया, ओम पोतदार, सतीश नायक, भागीरथ आर्य, एड. प्रवीण सूरौठिया, आशुतोष सूरौठिया, शैलेन्द्र व्यास, राजेन्द्र चैधरी, श्रीमीरा सोनी, हाशिम खान, मोहित जडिया, हबीब खान, श्रीमति शिवदेवी जोशी, राम श्री, कुसुम देवी कोरी, साकेत मोर, खलील राम नारायण सोनी भगवत प्रसाद, आशादेवी, बन्नो खाँ, अभिनव श्रीधर, दीपक बाल्मिकी, लाल जी तिवारी, कैलाश राजपूत, अम्बादत्त तिवारी, महेश साहू, मुकेश राजपूत, सतीश तिवारी, चिंतामन पार्षद, फिरोज खां, राकेश बाबा, शिवम साहू, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, नारायण आर्य, महेन्द्र आर्य, गोपाल आर्य महेश राजपूत, महेश बरार, सतोंष राजपूत, संतोंष घटौरिया, सोनू मिश्रा, विनोद गोस्वमी, अंशुल, आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …