Ibn news रिपोर्ट
, अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।आज दिनांक 20.02.2021 को सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसपर पुलिस अधीक्षक देवरिया डाॅ श्रीपति मिश्र द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर सोनूघाट के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.अवधेश गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता 02.मोनू गुप्ता पुत्र रामअवतार गुप्ता निवासीगण-चकसराय बदलदास उर्फ बदली थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्तों के पास से एक-एक अदद देशी तमंचा व दो-दो अदद कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा 02 अदद अवैध देशी तमंचों एवं 04 अदद करतूसों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।