*Ibn24x7news रिपोर्ट*
देवरिया जिले के खुखुन्दू न्याय पंचायत में
गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनो व कार्यालय पर झंडारोहण किया गया ।.प्राप्त सूचना के अनुसार थाना कार्यालय पर थानाअध्यक्ष मुकेश मिश्रा, विश्वनाथ राय का काकनद स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय सिंह,स्वामी विवेकानंद माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मदन यादव. शिवाजी इन्टरमीडियट स्कुल के प्रधानाचार्य आलोक राय. अर्धनिर्मित मस्जिद ग्राम सभा तेनुआ पर पूर्व प्रधान रबूल करीम. सियाराम आई टी आई स्कूल पर विजय कुमार राय. साधन सहकारी समिति पर सचिव अरविंद सिंह, आशुतोष एचपी गैस पर प्रबंधक धनंजय उर्फ मिंटू राय प्राथमिक विद्यालय को खुखुन्दू नंबर 1 पर प्रधानाध्यापक महीन उद्दीन अहमद, प्राथमिक विद्यालय भटहर पर प्रधानाध्यापक वंदना त्रिपाठी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्कूल व खुखुन्दू ग्राम पंचायत भवन पर कांग्रेसी नेता संदेश यादव उर्फ मिस्टर , पुरानी मस्जिद को कंधों पर सदस्यता पंचायत लियाकत अहमद, नई मस्जिद खुखुन्दू पर मुमताज अहमद, भटर मस्जिद पर योगी समाज सेवी योगेंद्र राय, कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेता संदेश यादव, विश्वकर्मा मंदिर मंदिर डेहरी पर पत्रकार एकता समन्वय समिति के अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र, प्राथमिक विद्यालय महुई पाण्डेय पर ग्राम प्रधान धनेश यादव, बसर बजाज आटो मोबाइल पर प्रबन्धक नूर बसर सिद्धीकी, नसीम होन्डा पर प्रबन्धक नसीम अहमद, प्राथमिक विद्यालय बहादुर पुर पर प्रधानाध्यापक दुर्गानन्द दीक्षित ने झण्डातोलन किया गया तथा मिष्ठान का वितरण हुआ ।