*Ibn news रिपोर्ट देवरिया*
दिनांक 13.02.2021 को प्रभारी एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार मय फोर्स, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर ग्राम सिरजम मुख्य मार्ग पुलिया के पास एक अभियुक्त 01.आशीष मिश्रा पुत्र श्री त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम बनकटा मिश्रा थाना भाटपार रानी, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से विभिन्न विभागों के 46 अदद मोहर, खखन विभाग, प्रदूषण के फर्जी दस्तावेज, ईट भट्टों के चालान फार्म, 02 स्टाम्प पेपर, 01 अदद लैपटॉप एवं एक एस-क्रास चार पहिया लग्जरी वाहन संख्या- यूपी 32 जीएक्स 1584 बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये बरामद फर्जी दस्तावेज आदि को कब्जे में लेते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01.आशीष मिश्रा पुत्र श्री त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम बनकटा मिश्रा थाना भाटपार रानी, जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरण
- 46 अदद मोहर, खनन विभाग, प्रदूषण के फर्जी दस्तावेज, ईट भट्टों के चालान फार्म,
- 02 स्टाम्प पेपर,
- 01 अदद लैपटॉप
04.एक एस-क्रास चार पहिया लग्जरी वाहन संख्या- यूपी 32 जीएक्स 1584
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण - निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी प्रभारी थाना गौरीबाजार
- एसएसआई श्री सुदेश कुमार शर्मा थाना गौरीबाजार
- एसआई संतोष सिंह एसओजी टीम देवरिया
- एसआई घनश्याम सिंह एसओजी टीम देवरिया
- का0 प्रंशात सिंह एसओजी टीम देवरिया
- का0 राहुल सिंह एसओजी टीम देवरिया
- का0 नरसिंह (चालक) थाना गौरीबाजार
- का0 जितेन्द्र यादव थाना गौरीबाजार
- का0 नीरज कुमार चौहान थाना गौरीबाजार
- म0का0 चन्द्रा चौहान थाना गौरीबाजार
- म0का0 पूनम यादव थाना गौरीबाजार