*Ibn news रिपोर्ट*
बृहस्पतिवार को भटनी क्षेत्र के बनकटा शिव मे राम गुलाम राय पीजी कालेज के मैदान मे जय श्री बाबा क्रिकेट क्लब बनकटा शिव के तरफ से क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया । पहले दिन का मैच बखरी बाजार और रुपई के बीच खेला गया । प्रद्युमन कुमार यादव आरटीआई एक्टिविस्ट प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य भटनी पश्चिमी के द्वारा फीटा काटकर मैच का उद्घाटन किया गया । मुख्य अतिथि ने हैट्रिक सिक्स लगाने वाले बखरी के खिलाड़ी पट्टु प्रजापति को नगद धनराशि के रुप मे पुरस्कार भी दिया । पहली पारी मे रुपई ने 79 रन बनाया था । इसके जबाब मे बखरी ने 80 रन बना कर 5 विकेट से जीत हासिल कर क्वाटर फाईनल मे जगह बना लिया । इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष बृजेश यादव बीडीसी बनकटा , मिथिलेश , दशरथ , और इनके साथी गण के साथ साथ मुख्य अतिथि के सहयोगी धर्मबीर , धनराजित , राकेश , रोहित , बजरंगी व हजारो की संख्या मे दर्शक मौजुद रहे । यह प्रतियोगीता बनकटा गांव के बृजेश यादव बीडीसी (अध्यक्ष), रविशंकर गुप्ता (UPP) , कमलेश मिश्रा (बंगाल पुलिस) , बलिराम कुशवाहा (UPP), श्रवण यादव (UPP), दीपक यादव (असम राईफल), अभय त्रिपाठी (बिहार पुलिस) , निरज कुशवाहा (UPP), गुलबेन्दर गोड़ (UPP) के सहयोग से हो रहा है ।