देवरिया(सू0वि0) 14 अगस्त। जिलाधिकारी अमित किशोर ने आज देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष अलका सिंह, बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्र, उपसभापति रवि प्रताप सिंह(मुरारी सिंह), बैंक प्रबंध कमेटी के संचालक अंगद तिवारी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपेन्द्र कुमार सारस्वत ने भी पौधरोपण किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री किशोर ने इस अवसर पर वृक्षारोपण महत्ता एवं अपरिहार्यता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु बल दिया गया तथा आम जन के हितो को दृष्टिगत बैंक को अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु कहा गया। बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्र द्वारा नपा अध्यक्ष अलका सिंह से इस बैंक कार्यालय परिसर में आम जन हेतु शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये आरओ वाटर प्यूरीफायर लगवाने तथा परिसर के दूषित जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने हेतु कहा गया। जिस पर नपा अध्यक्ष ने सहर्ष सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी तथा बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण ने प्रमुख्य रुप से विजय प्रकाश मिश्र, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, चन्द्रसेन सिंह, उमेश चन्द्र पाण्डेय, अरविन्द कुमार मल्ल राजेश कुमार श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक देवरिया राकेश, आशीष अरुण, दयानन्द प्रसाद, शेषनाथ यादव, मारकण्डेय राव, शैलेश सिंह, सुरेश पाल, श्रीमती ममता, सीमा द्विवेदी, सुनीता पाठक, राशब्द गौडिया, संदीप सिंह, कौशल नाथ शर्मा, गोविन्द तिवारी, अर्जुन चैरसिया, राजेश प्रसाद, राजेश, संदीप सिंह, कौशल शर्मा, जितेन्द्र मिश्र, अच्छन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसमें मुख्य रुप से आम, गुलमोहर, सागौना, बाटल पाम, गंधराज, कामिनी, चम्पा, कनैल, श्रीफल इत्यादि वृक्ष रोपित किये गये।
Tags देवरिया
Check Also
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों …
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने MLC लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी …
Yuzvendra Chahal ने मंगेतर Dhanashree संग रचाई शादी
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग आज शादी रचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर …
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा
Toll Plaza Free: 2 साल में खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा देश में वाहनों …
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का किसान नेताओं को बुलावा
किसान आंदोलन में आया नया मोड़, कल वार्ता से पहले शाम को अमित शाह का …