मुख्य अतिथि प्रद्युमन कुमार यादव आरटीआई एक्टिविस्ट व जिला पंचायत सदस्य पद के भटनी पश्चिमी के प्रत्यासी ने किया मैच का उद्घाटन
*Ibn news रिपोर्ट देवरिया*
भटनी क्षेत्र के जुआफर गांव मे क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया । पहले दिन का मैच जैतपुरा व मंराईच बिच खेला गया । आरटीआई एक्टिविस्ट व जिला पंचायत पद के भटनी पश्चिमी के प्रत्यासी प्रद्युमन कुमार यादव मुख्य अतिथि रहे व फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । दोनों टीमों ने सानदार प्रदर्शन किया । मंगराईच से 105 रन बनाया जबकि जैतपुरा ने 85 रन पर ही सिमट गयी । इस तरह मंगराईच 20 रन से विजय प्राप्त की । कमेटी के तरफ से मुहम्मद इब्राहिम खान उर्फ बुटु बाबा, खुर्शेद खान , रामकृपाल , हरेराम , जाकिर खान , कादिर खान , मु. सज्जाब खान ,दिनेश यादव , सुनील यादव , मु. हफीज खान के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के साथ चन्द्रेश्वर गोंड़ , रोहित , धर्मवीर , पंकज , सुधाकर , लालबाबु , अभिशेक सत्येन्द्र , अवनीश , विश्वजीत , छोटु , संदीप , विकाश , राकेश , बजरंगी , विशाल , विश्वास व अन्य साथी गण मौजुद रहे ।