पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री श्रीपति मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने
तथा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके परिपे्रक्ष्य मेः-
*01-थाना खामपार पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद मोटरसाईकिल के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गयाः-* पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.08.2019 को थानाध्यक्ष खामपार प्रभारी निरीक्षक भीष्मपाल सिंह मय हमराही देखभाल क्षेत्र एवं संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की दो मोटरसाइकिल लिए 03 व्यक्ति चकिया कोठी मोड़ की तरफ से भिंगारी आ रहे है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास कर चकिया कोठी मोड़ पर पहुचे कि व्यक्ति की तरफ मुखबीर इशारा कर हट बढ़ गया मुखबिर द्वारा इशारा किए गए व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर उसके द्वारा अपना नाम पता *01.टुनटुन उर्फ़ ताज अली पुत्र मुनर उर्फ़ इंद्रीश उम्र 20 वर्ष निवासी सिरसिया बाबू थाना खामपार जनपद देवरिया*
*02. अमित कुमार यादव पुत्र श्री राजनरायन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार*
*03.धनन्जय सिंह पुत्र श्री संतराज सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कविलसवा थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार* बताया गया। जिनके पास से 02 अदद चोरी की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
*बरामदगी का विवरण*
02 अदद मोटरसाइकिल क्रमशः
01.हीरो सीडी डिलक्स काली नीली जिस पर नंबर प्लेट नहीं है जिसका चेचिस नंबरMBLHA11EK99M05974 इं0नंबरHA11EB99N05703है।
02.हीरो पैसन प्रो बिना नंबर जिसका रंग काली है व जिसका चेचिस नंबर MELHA10BSFHH15602 इंजन नंबर HA10EVFHH16572 है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01. टुनटुन उर्फ़ ताज अली पुत्र मुनर उर्फ़ इंद्रीश उम्र 20 वर्ष निवासी सिरसिया बाबू थाना खामपार जनपद देवरिया
02. अमित कुमार यादव पुत्र श्री राजनरायन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार
03.धनन्जय सिंह पुत्र श्री संतराज सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कविलसवा थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.प्र0नि0 भीष्मपाल सिंह थाना खामपार देवरिया,
02.का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना खामपार देवरिया
03. का0 अंगद यादव थाना खामपार देवरिया
04.का0 संजय मौर्य थाना खामपार देवरिया
05. आ0चा0 अजय कुमार सिंह थाना खामपार देवरिया