Breaking News

देवरिया – थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना तरकुलवा मय हमराह का0 सम्पत्ति वर्मा, का0 बृजेश कुमार, संजय पटेल के सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति थाना क्षेत्र मे थे कि जरिये मुखबिर की सूचना से एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ हनुमानगंज चैराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 1 शाहजादा उर्फ गब्बर पुत्र फेकू सा0 रामपुर अवस्थी थाना तरकुलवा जनपद देवरिया बताया। पूछताछ के क्रम मे उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह एक और चोरी की मोटरसाईकिल सिधवा चकरोड के उत्तरी तरफ झाङ मे छुपा कर रखा है। अभियुक्त की निशानदेही पर उपरोक्त जगह से उसके द्वारा चोरी की दूसरी मोटरसाईकिल बरामद कर, बरामदशुदा दोनो मोटरसाईकिल को कब्जे मे लेकर अभियुक्त के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
♦ *02 – 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
दिनांक 07.08.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है-
🔸कोतवाली- मु0अ0स0-208/2018 धारा 363.366.376. भादवि0 – 3/4 पाक्सो एक्ट 01. हंसनाथ गौड पुत्र रामसोथ सा0 बभनौली थाना घोसी जनपद मऊ।
🔸खुखुन्दू-मु0अ0सं0-124/2018 धारा-363.366. भादवि0 01 विकास मद्धेशिया पुत्र मदन 02. रवि यादव पुत्र सुभाष सा0 सरस्वती विद्या मन्दिर रोड, खुखुन्दू थाना खुखुन्दू देवरिया।
♦ *03-निरोधात्मक कार्यवाही-* दिनांक 07.08.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
🔸 धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
🔸थाना मदनपुर पुलिस द्वारा 01. दिलीप कुमार पुत्र वीरेन्द्र राय सा0 हरमापुर थाना गौरीबाजार, देवरिया के कब्जे से एक अदद हाफ ब्लेड का टुकड़ा बरामद कर धारा 41/109 सीआरपीसी में चालान न्यायालय किया गया।
🔸जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वारण्टियों का गिरफ्तार किया गया।
♦ *04-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-* दिनांक 07.08.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
🔸वाहन चेकिंग के दौरान 07 वाहनों से 2000/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरक्ति जनपदीय पुलिस द्वारा 08 विवेचनाआे का निस्तारण किया गया।*

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …